लीड्स में तीसरा टेस्ट जीत कर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा पांच मैचों टेस्ट सीरीज जीत की दावेदारी पेश करना चाहेगी। ये मैच बुधवार को हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में अब तक बारिश ने अहम भूमिका अदा की है। पहले मैच को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
दूसरे टेस्ट में लॉर्ड्स के मैदान पर बारिश ने ज्यादा परेशान नहीं किया और मैच देखने को मिला। आखिरी दिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह के बीच 89 रनों की साझेदारी देखने को मिली थी और पहला सेशन भारत के नाम हो गया था। दूसरे सेशन में भारत ने पारी घोषित कर दी थी।
कहा जा रहा है कि भारत के लिए अहम साबित होने वाले लीड्स टेस्ट के पहले दिन बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की आशंका नहीं है। गौरतलब है कि दूसरा टेस्ट बारिश के कारण देरी से शुरू हुआ था।
IND vs ENG: लीड्स में बड़े स्कोर पर होंगी विराट की निगाहें, फिर जीत का स्वाद चखना चाहेगी कोहली की टोली
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी सॉव, सूर्यकुमार यादव।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डाविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन।
Latest Cricket News