पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड और भारत दोनों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और भारत के शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए हैं। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होना तय माना जा रहा है।
दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच में लॉर्ड्स में गुरुवार से खेला जाएगा। वहीं पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला गया था जो बारिश से प्रभावित रहा और यह ड्रॉ रहा था।
स्टुर्अट ब्रॉर्ड की जगह ले सकते सकते हैं मार्क वुड
इंग्लैंड के खेमें से यह खबर निकलर सामने आई है की चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की जगह मार्क वुड को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। वहीं ब्रॉर्ड का यह 150वां मैच होता था लेकिन इसके लिए अब उन्हें इंतजार करना पड़ेगा।
मार्क वुड इंग्लैंड के लिए अबतक 20 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 3.25 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट ले चुके हैं।
भारतीय टीम में ईशांत को मौका
इसके अलावा भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ईशांत शर्मा को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। ईशांत शार्दुल की जगह ले सकते हैं।
ईशांत को पहले टेस्ट मैच में मौका नहीं दिया गया था। वहीं कप्तान विराट कोहली भी यह कह चुके हैं की सीरीज के बांकी बचे मैचों में वह एक स्पिनर और चार तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी में हैं।
ऐसे में कप्तान विराट कोहली निश्चित रूप से चाहेंगे की वह इंग्लैंड के खिलाफ बांकी के बचे टेस्ट मैच में ईशांत शर्मा के अनुभव का फायदा उठाए।
Latest Cricket News