नयी दिल्ली: भारत के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टेस्ट सीरीज में वे इंग्लैंड से नहीं हारे बल्कि हरफनमौला सैम करन के शानदार खेल ने उन्हें संकट में डाला। भारत को पांच मैचों की सीरीज में 1- 4 से हार झेलनी पड़ी लेकिन शास्त्री ने कहा कि स्कोर से यह पता नहीं चलता कि टीम ने कितना जुझारूपन दिखाया। शास्त्री ने कहा,‘‘ मैं यह नहीं कहूंगा कि हम बुरी तरह नाकाम रहे लेकिन हमने कोशिश की। हमें जहां जरूरी हो, वहां श्रेय देना चाहिये। विराट और मुझे मैन ऑफ द सीरीज चुनने को कहा और हम दोनों ने सैम कुरेन को चुना। उसने हमें बहुत नुकसान पहुंचाया । इंग्लैंड से ज्यादा कुरेन ने हमें परेशान किया।’’
उन्होंने कहा,‘‘पहले टेस्ट में इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 87 रन था लेकिन फिर करन ने रन बनाये। चौथे टेस्ट में उनका स्कोर पहली पारी में छह विकेट पर 86 रन था लेकिन बाद में उसने रन बनाये । एजबेस्टन में पहली पारी में हमारा स्कोर बिना किसी नुकसान के 50 रन था लेकिन उसने विकेट ले लिये। सीरीज में अहम मौकों पर उसने रन बनाये या विकेट लिये।’’
शास्त्री ने कहा कि उनकी टीम ने जुझारूपन दिखाया। उन्होंने कहा,‘‘ हम अभी भी दुनिया की नंबर एक टीम है और इंग्लैंड को पता है कि हमने कितना अच्छा संघर्ष किया। मीडिया को पता है कि हमने कितना जुझारूपन दिखाया। हमारे प्रशंसकों को पता है। हमें खुद भीतर से पता है।’
Latest Cricket News