इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम की खामी को इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन अच्छी तरीके से उजागर कर दिया। हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, "टीम इंडिया के कई और विभाग है जो चिंता का विषय है। मैंने पहले भी कहा है कि ऋषभ पंत को इंग्लैंड में नंबर-6 पर उतार कर ऊपरी क्रम में खेलाया जा रहा है। वे घरेलू वातावरण में ऐसा कर सकते हैं, लेकिन यहां नहीं।"
उन्होंने कहा, "यही चीज रवींद्र जडेजा के लिए है जो सातवें नंबर पर उतरेंगे। पहले दिन इस बात की पुष्टि हुई कि भारत की बल्लेबाजी क्रम में खामी है जिसे इंग्लैंड ने उजागर किया है।"
यह भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे पर कोरोना संक्रमित हुए पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक
हुसैन ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत ने यहां गलत प्लेइंग इलेवन का चयन किया। आप देखिए ये पिच कैसी है और अगर टीम में रविचंद्रन अश्विन होते तो यह एक मजबूत टीम होती।"
उल्लेखनीय है कि भारत की पहली पारी तीसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन 78 रन पर ढेर हो गई थी। इंग्लैंड ने दिन का खेल का खत्म होने तक बिना विकेट खोए 120 रन बनाए थे और 42 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
Latest Cricket News