भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम की तरफ से ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अपना करेंगे। इस खास मौके पर टीम के नियमित सदस्य हार्दिक पंड्या ने अपने भाई क्रुणाल को वनडे कैप प्रदान किया। इस खास मौके पर क्रुणाल भावुक भी हो गए।
आपको बात दें कि क्रुणाल को इससे पहले टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए खेलने का मौका मिल चुका है। टी-20 में क्रुणाल वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में अपना डेब्यू किया था। क्रुणाल और प्रसिद्ध को विजय हाजारे में शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे टीम में चुना गया है।
यह भी पढ़ें- काइल जैमिसन ने पकड़ा तमीम इकबाल का ऐसा कैच की अब मच गया है बवाल ! देखें वीडियो
टी-20 में डेब्यू के बाद क्रुणाल को वनडे में पहली बार मौका दिया गया है। वहीं भारत के लिए वह अबतक कुल 18 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में 24.2 की औसत से 121 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 26 रन है।
इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने अपना दम दिखाया है। टी-20 इंटरनेशन में क्रुणाल ने कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं। गेंदबाजी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 4 विकेट हैं।
यह भी पढ़ें- Ind vs Eng, 1st ODI : सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के इस बड़े रिकॉर्ड पर होगी कोहली की नजर
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा का घरेलू सीजन बेहद शानदार रहा था जिसके कारण उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया है। कृष्णा के पास 9 फर्स्ट क्लास, 48 लिस्ट ए और 40 टी-20 मैचों में खेलने का अनुभव है।
फर्स्ट क्लास में कृष्णा ने 34 विकेट लिए हैं जबकि लिस्ट ए में उन्होंने 81 जबकि टी-20 में 33 विकेट लिए हैं।
Latest Cricket News