A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंग्लैंड के साथ जुड़ सकते हैं जोस बटलर

IND vs ENG: आखिरी टेस्ट के लिए टीम इंग्लैंड के साथ जुड़ सकते हैं जोस बटलर

बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण चौथे टेस्ट से बाहर रहे थे। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले तीन मुकाबले खेले थे।

<p>IND vs ENG: Jos Buttler To Return To England Squad Ahead...- India TV Hindi Image Source : GETTY IND vs ENG: Jos Buttler To Return To England Squad Ahead Of Final Test

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल हो सकते हैं।

बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण चौथे टेस्ट से बाहर रहे थे। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले तीन मुकाबले खेले थे।

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कहा कि बटलर का लंबे प्रारूप में करियर खत्म होने से काफी दूर है और वह टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।

रूट ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, "मैं नहीं देखता कि बटलर का टेस्ट करियर खत्म हो रहा है। मैं उनमें ऐसा खिलाड़ी देखता हूं जो टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तत्पर है। वह टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं और वह हमारी टीम का बड़ा हिस्सा हैं। वह जब भी खेलने के लिए उपलब्ध होंगे यह हमारे लिए अच्छा होगा।"

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिस्बाह और गेंदबाजी कोच वकार ने दिया इस्तीफा

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बटलर की अनुपस्थिति में ओली पोप आए और उन्होंने 81 रन बनाए। 18 पारियों में यह उनका सर्वोच्च स्कोर था। जॉनी बेयरस्टो ने विकेट के पीछे जिम्मा संभाला और छठे नंबर पर बल्लेबाजी। एक संभावना यह भी है कि बटलर को अंतिम मैच के लिए एकादश में जगह नहीं मिले।

Latest Cricket News