A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : लार की तरह प्रभावी नहीं है पसीना, पहले दिन के खेल के बाद जसप्रीत बुमराह ने कही ये बात

IND vs ENG : लार की तरह प्रभावी नहीं है पसीना, पहले दिन के खेल के बाद जसप्रीत बुमराह ने कही ये बात

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को यहां कहा कि लार पर प्रतिबंध लगाने से गेंदबाज पंगु बन गये हैं क्योंकि गेंद को चमकाने में पसीना प्रभावशाली नहीं है।

IND vs ENG: Jasprit Bumrah said this after the first day's play, not as effective as saliva- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs ENG: Jasprit Bumrah said this after the first day's play, not as effective as saliva

चेन्नई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को यहां कहा कि लार पर प्रतिबंध लगाने से गेंदबाज पंगु बन गये हैं क्योंकि गेंद को चमकाने में पसीना प्रभावशाली नहीं है। इंग्लैंड ने चेपक की बेजान पिच पर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन तीन विकेट पर 263 रन बनाये। कप्तान जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ा और वह 128 रन बनाकर खेल रहे हैं। एसजी गेंद 40 ओवर के बाद नरम पड़ने लग गयी थी। 

ये भी पढ़ें - IPL 2021 की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर ने भेजा नाम, मिशेल स्टार्क ने लिया ये बड़ा फैसला

बुमराह ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘गेंद कुछ समय बाद नरम पड़ने लगी थी जबकि विकेट सपाट था और उससे उछाल नहीं मिल रही थी। आपके पास (गेंद को चमकाने के लिये) बहुत कम विकल्प हैं। हम सीमित विकल्पों के बीच उपाय तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : कुलदीप यादव को ना खिलाने पर माइकल वॉन ने लगाई टीम इंडिया को फटकार, कह दी ये बात

भारत की तरफ से दो विकेट लेने वाले बुमराह ने स्वीकार किया कि गेंद की चमक बनाये रखना मुश्किल है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कोविड-19 महामारी के कारण लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा रखा है।

बुमराह ने कहा,‘‘हां यह तब मुश्किल बन जाता है जब गेंद नरम हो जाती है और कोविड-19 के नियमों के कारण आप उसे चमका नहीं सकते हो। हम लार का उपयोग नहीं कर सकते हैं और तब गेंद की चमक बनाये रखना बेहद मुश्किल होता है।’’ 

ये भी पढ़ें - IPL नीलामी में 1097 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव, लिस्ट में 283 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल

उन्होंने कहा कि गेंद से रिवर्स स्विंग पाने के लिये पसीना अच्छा विकल्प नहीं है जो कि लार की तरह प्रभावी नहीं होता है। 

उन्होंने कहा,‘‘भारत में गेंद आसानी से खुरदुरी हो जाती है। इसलिए आपको उसका एक हिस्सा चमकाना पड़ता है लेकिन पसीने से ऐसा संभव नहीं है। आप पसीने से एक हिस्से को भारी नहीं कर सकते और इससे फायदा नहीं होता है। लेकिन यह नियम हैं और हमें परिस्थितियों के अनुसार ही आगे बढ़ना होगा।’’ 

Latest Cricket News