भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया 364 रन पर ढेर हुई। भारत को इस स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका मेजबान टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने निभाई। एंडरसन ने रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां 5 विकेट हॉल पूरा किया। विश्व क्रिकेट के सक्रिय गेंदबाजों में वह सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। दूसरे स्थान पर भारतीय स्पिनर आर अश्विन है जिनके नाम क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 30 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
लॉर्ड्स के मैदान पर जब भी कोई खिलाड़ी शतक लगाता है या फिर 5 विकेट लेते है तो उसका नाम ऑनर्स बोर्ड पर लिखा जाता है। 39 साल के इस तेज गेंदबाज ने लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर 7वीं बार अपना नाम दर्ज करवाया है। लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने की सूची में वह इयान बॉथम के बाद दूसरे स्थान पर हैं। बॉथम ने इस ऐतिहासिक मैदान पर 8 बार यह कारनामा किया है।
वहीं लॉर्ड्स के मैदान पर भारत के खिलाफ एंडरसन के प्रदर्शन की करें तो यह उनका चौथा 5 विकेट हॉल है।
लॉर्ड्स में जेम्स एंडरसन बनाम भारत
2007: 5/42 & 2/83
2011: 2/87 और 5/65
2014: 4/60 और 1/77
2018: 5/20 और 4/23
2021: 5/62
बात मुकाबले की करें तो दूसरे दिन का खेल भारत ने 276 के स्कोर से शुरू किया था। एंडरसन और रॉबिंसन ने मिलकर दिन के शुरुआत में ही केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे का विकेट दिलाया। इसके बाद पंत (37) ने आकर जरूर तेजी से रन बनाए, मगर वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक ना सके। वहीं जडेजा ने अंत में 40 रन जोड़कर भारत को 364 के स्कोर तक पहुंचाया।
भारत ने अपना दूसरा विकेट 267 के स्कोर पर खोया था, इसके बाद भारत ने मात्र 97 रन के अंदर अपने 8 विकेट खोए।
Latest Cricket News