A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : भारत को उसी की सरजमीं पर हराना काफी कठिन है - सिल्वरवुड

IND vs ENG : भारत को उसी की सरजमीं पर हराना काफी कठिन है - सिल्वरवुड

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से यह तो पता चल गया कि भारत को हराना आसान नहीं होगा। हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है।’’   

IND vs ENG : It is very difficult to beat India on its own land - Silverwood- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs ENG : It is very difficult to beat India on its own land - Silverwood

गॉल। इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया में श्रृंखला में मिली जीत ने दिखा दिया है कि भारत को हराना कठिन होगा और आगामी टेस्ट श्रृंखला में ऐसा करने के लिये ऑस्ट्रेलिया को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए चेन्नई पहुंचे रोहित और रहाणे, इस दिन पहुंचेंगे विराट कोहली

फिटनेस समस्याओं के कारण अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया। एडिलेड में 36 रन पर सिमटने के बाद भारत ने श्रृंखला में शानदार वापसी की। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : अहमदाबाद में इंग्लैंड से कभी नहीं हारा है भारत, 2012 में हुआ था आखिरी मैच

सिल्वरवुड ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला से यह तो पता चल गया कि भारत को हराना आसान नहीं होगा। हमारे सामने यह बड़ी चुनौती है।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : भारत दौरे से पहले बोले जॉनी बेयरस्टो 'पहले दो टेस्ट से बाहर रहने में जोखिम है लेकिन...'

इंग्लैंड टीम पांच फरवरी से शुरू हो रही श्रृंखला में चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे खेलेगी। 

कोच ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि हम उन्हें हरा सकते हैं लेकिन मुकाबले काफी करीबी होंगे। हमें पता है कि भारतीय टीम शानदार है, खासकर अपनी धरती पर उसे हराना काफी कठिन है। यह रोमांचक चुनौती होगी। हम भी अच्छे फॉर्म में हैं।’’ 

इंग्लैंड ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका को 2-0 से हराया है।

Latest Cricket News