A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : भारतीय टीम ने मुख्य पिच पर अभ्यास किया, पंत ने भी नेट पर की बल्लेबाजी

IND vs ENG : भारतीय टीम ने मुख्य पिच पर अभ्यास किया, पंत ने भी नेट पर की बल्लेबाजी

कोविड-19 से उबरने के बाद टीम बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में शामिल हुए आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अन्य खिलाड़ियों के साथ नेट सत्र में भाग लिया। 

IND vs ENG: Indian team practiced on the main pitch, Pant also batted on the net- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCI IND vs ENG: Indian team practiced on the main pitch, Pant also batted on the net

डरहम। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टेस्ट टीम ने मंगलवार को यहां डरहम क्रिकेट क्लब में ‘सेंटर विकेट (मुख्य पिच)’ पर अभ्यास किया। कोविड-19 से उबरने के बाद टीम बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में शामिल हुए आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अन्य खिलाड़ियों के साथ नेट सत्र में भाग लिया। 

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘टीम इंडिया ने वापस एक साथ आ गयी है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले उन्होंने डरहम क्रिकेट क्लब में मुख्य पिच पर अभ्यास किया।’’ 

बीसीसीआई ने टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, उनके कर्नाटक टीम के साथी और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और कप्तान कोहली की नेट में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए तस्वीरें साझा की। 

उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी नेट सत्र में बल्लेबाजी की। भारतीय टीम ने इससे पहले काउंटी एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था, जो ड्रॉ समाप्त हुआ था। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला का आगाज चार अगस्त से नॉटिंघम में होगा।

Latest Cricket News