Ind vs Eng : भारत के लिए मुश्किल खड़ा करना चाहते हैं जैक लीच, इस तरह से कर रहे हैं तैयारी
जैक लीच श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शानदार फॉर्म में चल रहे लीच अब इस फॉर्म को भारत के खिलाफ भी जारी रखना चाहते हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने श्रीलंका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 विकेट लिए थे। इस दौरे के बाद अब वह भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में जुटे हुए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा। वहीं टेस्ट सीरीज के अलावा दोनों देशों के बीच तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है।
जैक लीच श्रीलंका दौरे पर इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। शानदार फॉर्म में चल रहे लीच अब इस फॉर्म को भारत के खिलाफ भी जारी रखना चाहते हैं और अपनी टीम के लिए अधिक से अधिक विकेट निकालना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- IND v ENG : क्वारंटीन में 6 दिन गुजारने के बाद मैदान पर उतरे टीम इंडिया के खिलाड़ी
एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान लीच ने कहा, ''मैंने यह महसूस किया कि जिस तरह मैं चाहता था कि गेंद पिच पर जाए उस तरह से नहीं जा रही थी लेकिन मैं इस बात को भी मानता हूं कि पिछले कुछ समय में हमने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेली है शायद यह एक वजह हो सकती है।''
उन्होंने कहा, ''मैं क्रिकेट के लिए अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन मैं अपने खेल में अब भी सुधार करना चाहता हूं। मैं शायद उन क्रिकेटरों में से हूं जो अपने पिछले प्रदर्शन से अधिक खुश नहीं होते हैं और उनमें भी कमी निकालकर आगे सुधार करने का प्रयास करते हैं। श्रीलंका दौरे पर अच्छी शुरुआत हुई और मुझे लगा मैं सही दिशा में जा रहा हूं।''
यह भी पढ़ें- IND v ENG : ग्रीम स्वान ने माना, इंग्लिश खिलाड़ी अभी भी नहीं समझ पाते स्पिन गेंदबाजी
आपको बता दें कि भारत आने के बाद रविवार को इंग्लैंड की टीम का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए। इसके साथ ही सोमवार को इन खिलाड़ियों के क्वारंटीन की अवधि समाप्त हो गया है और वह मंगलवार से ट्रेनिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे।
क्वारंटीन में बिताए गए समय को लेकर पूछे गए सवाल पर जैक लीच ने कहा कि इस दौरान उन्होंने पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वान की ढेर सारी वीडियो देखी।
उन्होंने कहा, ''इन दोनों गेंदबाजों को देखना मुझे बहुत पसंद है। मैंने इन दोनों की बहुत सारी स्पिन वीडियो देखी और कोशिश किया कि मैं भी उनकी तरह गेंदबाजी करुं। मैंने देखा कि मोंटी जिस रफ्तार पर गेंद करते थे और उसे स्पिन कराते थे वह बेहतरीन था।''
यह भी पढ़ें- IND v ENG : टीम इंडिया ने पूरा किया क्वारंटाइन, 2 फरवरी से शुरु करेगी ट्रेनिंग
लीच ने कहा, ''मुझे लगता मैं भारत में अपनी अलग छाप छोड़ सकता हूं। भारतीय टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या अधिक है। जो कि मेरे लिए काफी अच्छा है। मुझे लगता है कि भारतीय लाइन अप के खिलाफ मैं अच्छा कर सकता हूं।''
आपको बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाने के बाद बांकी के दो मुकाबले अहमदाबाद के मोटरे स्टेडियम में खेला जाएगा।