इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करने के बार टीम इंडिया अब आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी विजयी क्रम जारी रखना चाहेगी। जिसके लिए काफी समय बाद घरेलू मैदान पर टी20 मैच खेलने जा रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा जोरों पर है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और सलामी बल्लेबाज रहे वसीम जाफर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। जिसमें पहली बार भारतीय टीम में शामिल होने वाले सूर्य कुमार यादव को जगह नहीं मिली है।
जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी को चुना है। जबकि हाल ही में हुई प्रेसवार्ता में कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा और केएल राहुल के ओपनिंग करने के संकेत दिए थे। इसके बाद तीन नंबर पर जाफर ने विराट कोहली, चार नंबर पर केएल राहुल जबकि 5 नंबर पर विकेटकीपर रिषभ पंत को चुना है।
वहीं ऑलराउंडर के तौर पर जाफर ने हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर/वाशिंग्टन सुंदर को चुना है। इसमें जाफर का मानना है कि अगर पांड्या गेंदबाजी करने के लिए फिट है तो शार्दुल की जगह वो सुंदर को टीम में लेना चाहेंगे।
ये भी पढ़े - विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ ने मचाई धूम, बनाया एक सीजन में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड
जबकि अंत में गेंदबाजों की बात करें तो जाफर ने इसमें तेज गेंदबाज के रूप में वापसी करने वाले भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, को शामिल किया है। वहीं स्पिन गेंदबाज के रूप में युजवेंद्र चहल को भी जगह मिली है।
बता दें कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है। हालंकि पहले टी20 मैच में जाफर ने इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर रखा है। दूसरी तरफ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टीम में ना होने के कारण भुवनेश्वर तेज गेंदबाजी विभाग का नेतृत्व करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़े - Ind vs Eng : टी-20 सीरीज से पहले जोश में हैं विराट, नेट्स में दिखा रहे हैं दम
Latest Cricket News