A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG: शास्त्री समेत टीम इंडिया के ये चार सपोर्ट स्टाफ के सदस्य हुए आइसोलेट

IND vs ENG: शास्त्री समेत टीम इंडिया के ये चार सपोर्ट स्टाफ के सदस्य हुए आइसोलेट

इन चार सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट जारी है और ये सभी टीम होटल रूम में आइसोलेट रहेंगे और टीम इंडिया के साथ सफर नहीं करेंगे।

<p>IND vs ENG: fiur members of team india support staff to...- India TV Hindi Image Source : TWITTER IND vs ENG: fiur members of team india support staff to remain in isolation

बीसीसीआई मेडिकल टीम ने टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों को आइसोलेट कर दिया है। वो चार सदस्य और कोई नहीं बल्कि मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच बी अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फीजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल हैं। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि शाम के समय शास्त्री का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया।

इन चार सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट जारी है और ये सभी टीम होटल रूम में आइसोलेट रहेंगे और टीम इंडिया के साथ सफर नहीं करेंगे जब तक मेडिकल टीम उनको इजाजत नहीं देती है।

ENG v IND : रोहित ने कबूला, टेस्ट में ओपनिंग करना सबसे बड़े फैसलों में से एक था

टीम के अन्य सदस्यों का भी बीती रात और आज सुबह आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था। जिन सदस्यों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है सिर्फ उन्हीं को जारी चौथे टेस्ट के लिए द ओवल में जाने की अनुमति मिली है।

Latest Cricket News