इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। सीरीज 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज से शुरू होगी।
इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम- जो रूट (यॉर्कशायर), जेम्स एंडरसन (लंकाशायर), जॉनी बेयरस्टो (यॉर्कशायर), डॉम बेस (यॉर्कशायर), स्टुअर्ट ब्रॉड (नॉटिंघमशायर), रोरी बर्न्स (सरे), जोस बटलर (लंकाशायर), जैक क्रॉउले (केंट), सैम करन (सरे), हसीब हमीद (नॉटिंघमशायर), डैन लॉरेंस (एसेक्स), जैक लीच (समरसेट), ओली पोप (सरे), ओली रॉबिन्सन (ससेक्स), डोम सिबली (वार्विकशायर), बेन स्टोक्स (डरहम), मार्क वुड ( डरहम)।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से बाहर होने के बाद अब बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो और सैम करन ने टीम इंग्लैंड में जगह बना ली है। हसीब हमीद और ओली पोप को भी इस स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
BCCI ने दिया आवेश खान की चोट का अपडेट, कहा- मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे
जोफ्रा आर्चर (एल्बो इंजरी) और क्रिस वोक्स (हील इंजरी) अभी भी सेलेक्शन के लिए फिट नहीं हैं।
Latest Cricket News