A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताई जोफ्रा आर्चर के चौथे टेस्ट में ना खेलने की वजह

IND vs ENG : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताई जोफ्रा आर्चर के चौथे टेस्ट में ना खेलने की वजह

ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, "जोफ्रा आर्चर इस मुकाबले में कोहनी में चोट के कारण नहीं खेलने उतरे। ईसीबी की मेडिकल टीम आने वाले दिनों में इस बारे में जानकारी देगी।"  

England Cricket Board revealed the reason for Jofra Archer not playing in the fourth Test- India TV Hindi Image Source : BCCI England Cricket Board revealed the reason for Jofra Archer not playing in the fourth Test

अहमदाबाद। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाएं हाथ की कोहनी में चोट के कारण गुरुवार को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से बाहर रहे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसकी जानकारी दी। भारत और इंग्लैंड के बीच यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है और इस मैच में आर्चर चोट के कारण अंतिम एकादश में शामिल नहीं किए गए थे।

ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने छीनी क्विंटन डी कॉक से कप्तानी, ये दो खिलाड़ी बने नए कप्तान

ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, "जोफ्रा आर्चर इस मुकाबले में कोहनी में चोट के कारण नहीं खेलने उतरे। ईसीबी की मेडिकल टीम आने वाले दिनों में इस बारे में जानकारी देगी।"

ईसीबी ने बताया कि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को पेट में परेशानी थी। हालांकि उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किया गया था और उन्होंने पहले दिन सर्वाधिक 55 रन बनाए।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान सुपर लीग में खराब खाना मिलने पर एलेक्स हेल्स ने उड़ाया PCB का मजाक

स्टोक्स ने पहले जॉनी बेयरस्टो के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन तथा ओली पोप के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। उनकी इस पारी के दम पर इंग्लैंड पहली पारी में 205 रन का स्कोर बना पाया।

अहमदाबाद में मौसम में बदलाव के कारण इंग्लैंड के कई सदस्य बीमार पड़ गए थे। शहर में तापमान में बढ़ोतरी के कारण मेहमान टीम को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड डायरिया से पीड़ित हो गए हैं।

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्षमण ने बताई शुभमन गिल की बल्लेबाजी में खामी, खो सकते हैं टीम से अपनी जगह

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने इस बात की पुष्टि की थी कि इंग्लैंड के कुछ सदस्य बीमार पड़े हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया था कि कितने सदस्य बीमार हुए हैं।

भारतीय कप्तान विराट ने कहा था कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी किसी बीमारी से पीड़ित नहीं है और टीम में सभी स्वस्थ हैं।

Latest Cricket News