A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : 4 घंटे के भी भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाया इंग्लैंड, अक्षर ने झटके 6 विकेट

IND vs ENG : 4 घंटे के भी भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक पाया इंग्लैंड, अक्षर ने झटके 6 विकेट

पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इशांत शर्मा ने दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया।

IND vs ENG: England could not stand ahead of Indian bowlers even for 4 hours, Axar Took 6 wickets- India TV Hindi Image Source : BCCI IND vs ENG: England could not stand ahead of Indian bowlers even for 4 hours, Axar Took 6 wickets

भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली इनिंग में इंग्लैंड की टीम 4 घंटे से भी पहले 112 रन पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली ने 53 रन की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए। अक्षर के अलावा भारत के लिए आर अश्विन ने 3 और इशांत शर्मा ने 1 विकेट लिया। 

पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इशांत शर्मा ने दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने इशांत की गेंद पर लाजवाब कैच पकड़ा।

इसके बाद अक्षर पटेल ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को विकेट के सामने पकड़ा और अपना पहला विकेट हासिल किया। 

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जो रूट ने जैक क्रॉली के साथ 47 रन की साझेदारी की, लेकिन अश्विन ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रूट ने इस दौरान 17 रन की पारी खेली।

पहले सेशन का खेल खत्म होने से पहले अक्षर पटेल ने जैक क्रॉली को 53 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई और इंग्लैंड पर अपना शिकंजा मजबूत किया। क्रॉली पहली इनिंग में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी 20 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था।

इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 38 रन देकर कुल 6 विकेट लिए। अक्षर ने मैच में जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स बैन फोक्स, जोफ्रा आर्चर और स्टूअर्ट ब्रॉड को आउट किया।

अक्षर का यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा 5विकेट हॉल है। इससे पहले चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने अपना पंजा खोला था।

Latest Cricket News