भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। मेजबानों ने जैक क्रॉली, डोम सिबली और जैक लीच को बाहर का रास्ता दिखाया है, वहीं डेविड मालन और साकिब महमूद को टीम में जगह मिली है। मलान तीन साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2018 में खेला था, वहीं साकिब महमूद को अगर तीसरे टेस्ट में मौका मिलता है तो वह टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे।
जैक क्रॉली और डोम सिबली को पहले दो टेस्ट मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वह अब क्रमशः केंट और वारविकशायर लौटेंगे।
इंग्लैंड ने चोटिल तेज गेंदबाज मार्क वुड को 15 सदस्यीय टीम में बरकरार रखा है। टीम को उम्मीद है कि लीड्स में 25 अगस्त से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के लिए वह फिट हो जाएंगे।
इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, ‘‘डेविड मलान टेस्ट प्रारूप में वापसी के हकदार हैं। सभी प्रारूपों में उसे काफी अनुभव है और मुझे यकीन है कि अगर मौका मिलता है तो वह अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’
वुड के संदर्भ में मुख्य कोच ने कहा, ‘‘पहले टेस्ट में दायें कंधे में चोट लगने के बाद हमें उम्मीद है कि मार्क वुड फिट हो जाएगा। हमारी मेडिकल टीम उसके साथ काम कर रही है। जब हम लीड्स जाएंगे तो देखेंगे कि उसकी स्थिति कैसी है।’’
तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: जो रूट (C), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड
उल्लेखनीय है, पहला टेस्ट मैच बारिश की खलल की वजह से ड्रॉ रहा था, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने मेजबानों को 151 रन से धूल चटाई थी। भारत अब 5 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे हैं।
Latest Cricket News