भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 28 ओवर में 1 विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं। भारत के लिए एकलौता विकेट आर अश्विन ने लिया। एलिस्टर कुक के जल्दी आउट हो जाने के बाद कप्तान जो रूट और केटन जेनिंग्स ने पारी संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। कुल मिलाकर हम ये कह सकते हैं कि पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा। ईशांत शर्मा
हालांकि इंग्लैंड के अच्छी शुरुआत के अलावा पहले सेशन में सबसे ज्यादा में रहे भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा। जी हां अपनी गेंदबाजी को लेकर नहीं बल्कि अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर। खासकर कमेंटटर्स ने तो ईशांत के नए लुक जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ''ईशांत का नया हेयरस्टाइल उनपर काफी सूट कर रहा है। पहले लंबे बालों की वजह से उनका चेहरा नहीं दिखता था। अब उनका चेहरा दिख रहा है और इस लुक में वो ज्यादा अच्छे लग रहे हैं।''ईशांत शर्मा
आपको बता दें लंच ब्रेक तक ईशांत ने 6 ओवर में 2.83 के इकोनोमी से गेंदबाजी करते हुए 17 रन दिए हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला पाया। वैसे इंग्लैंड के खिलाफ ईशांत का रिकॉर्ड अच्छा है। इंग्लिश टीम के खिलाफ खेले 12 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 3.10 की इनॉनमी से 38 विकेट झटके हैं। जिसमें एक बार 5 विकेट भी शामिल है। वहीं इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ ईशांत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों की 10 पारियों में 25 विकेट झटके हैं।
Latest Cricket News