पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करने वाली इंग्लैंड की टीम को दूसरे मैच में भारत के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने अपनी निराशा जाहिर की और कहा की भारतीय टीम ने हमसे अच्छी गेंदबाजी की और उन्हें जीत मिला।
उन्होंने कहा, ''हम मैच में एक समय बराबरी पर थे लेकिन भारत ने अच्छी गेंदबाजी और आज के मैच में पिच में तेजी भी कम देखने को मिली। भारत ने मैच के शुरुआत से ही हमें बैकफुट पर रखा और गेंदबाजों ने हमें कोई मौका नहीं दिया।''
यह भी पढ़ें- कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया यह कीर्तिमान
मोर्गन ने कहा, ''इस विकेट पर खेलकर मुझे अच्छा लगा लेकिन आज हमने जिस तरह से खेला उससे मैं निराश हूं। लक्ष्य का पीछा करना हमेशा से फायदेमंद रहता है लेकिन हम कुछ क्षेत्र में उनसे कमतर रहे और पहले 10 ओवर में हम उनपर अपना शिकंजा नहीं कस सके।''
आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया।
यह भी पढ़ें- IND v ENG, 2nd T20I : कप्तान कोहली की इस हरकत से नाराज हुए फैंस, देखें VIDEO
इसके जवाब में टीम इंडिया ने विराट कोहली के नाबाद 73 और ईशान किशन के 56 रनों की पारी के बदौलत 17.5 ओवर में 166 रन बनाए। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
Latest Cricket News