इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 180 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी टीम को 27 रन की बढ़त दिला दी है। इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 391 रन पर ढेर हो गई। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 57 रन की पारी खेली। वहीं भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार और इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के शतक की मदद से 364 रन बनाए थे।
119 रन इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत की। रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 121 रन जोड़े। इसके बाद बटलर ने 23 और मोइन अली ने 27 रन की पारी खेलकर कुछ देर रूट का साथ दिया। इन सभी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज रूट का साथ ज्यादा देर तक देने में असमर्थ रहे। इंग्लैंड की टीम इस तरह 391 रन पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 24 ओवर में 69 रन खर्च करते हुए तीन विकेट लिए, वहीं मोहम्मद सिराज ने 30 ओवर में 94 रन खर्च करते हुए 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इशांत और सिराज के अलावा मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले। भारत की नजरें पूरा चौथी दिन बल्लेबाजी करने पर होगी ताकी वह मेजबानों को बड़ा टारगेट दे सकें।
Latest Cricket News