A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs ENG : दूसरे टी20 मैच में कप्तान कोहली इस नए खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका, ऐसी होगी Playing 'XI'!

IND vs ENG : दूसरे टी20 मैच में कप्तान कोहली इस नए खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका, ऐसी होगी Playing 'XI'!

कप्तान विराट कोहली पहले मैच में हारने के बाद दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में क्या बड़े बदलाव कर सकते हैं।

Team India- India TV Hindi Image Source : GETTY Team India

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 14 मार्च ( यानि आज ) खेला जायेगा। ऐसे में सभी फैंस के मन में सवाल उठ रहे होंगे कि कप्तान विराट कोहली पहले मैच में हारने के बाद दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में क्या बड़े बदलाव कर सकते हैं। इतना ही नहीं क्या वो पहले मैच में बाहर रहें वाले रोहित शर्मा को दूसरे टी20 मैच में जगह देंगे या नहीं। 

दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो सलामी बल्लेबाजी में दूसरे मैच में भी केएल राहुल और शिखर धवन की जगह कप्तान विराट कोहली खुद पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। क्योंकि कप्तान कोहली ने पहले टी20 मैच में ही साफ़ कर दिया था कि रोहित शर्मा शुरू के कुछ मैचों में बाहर रहेंगे। जबकि नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर, चार नंबर पर मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव डेब्यू करते दिखाई दे सकते हैं। वहीं 5 नंबर पर विकेटकीपर रिषभ पंत खेलते नजर आ सकते हैं। 

इसके बाद ऑल राउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो हार्दिक पांड्या की जगह स्थिर रहेगी। जबकि उनके साथ अक्षर पटेल और वाशिंग्टन सुंदर भी पहले टी20 के बाद टीम में बने हुए नजर आयेंगे।

मिताली राज ने क्रिकेट के मैदान में रचा इतिहास, इस मुकाम को छूने वाली बनी पहली महिला खिलाड़ी

तेज गेंदबाजी की बात करें तो इसमें एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। शार्दुल ठाकुर की जगह कप्तान कोहली टी20 और स्विंग स्पेशलिस्ट दीपक चाहर को मौका दे सकते हैं। ऐसे में चाहर और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी धमाल मचा सकती है। जबकि अंत में युजवेंद्र चहल भी स्पिन गेंदबाज के तौर पर खेलते नजर आ साकते हैं। 

बता दें कि 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है। जिसके बाद भारत अब दूसरे टी20 मैच में वापसी करना चाहेगा।

IPL 2021 के सीजन से पहले धोनी ने पुराने अंदाज में लगाए गगनचुम्बी छक्कें, सामने आया ये Video

दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल।

Latest Cricket News