इंग्लैंड और भारत के बीच नॉटिंघम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह के लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत दमदार वापसी की। कप्तान जो रूट के शतक के बाद ऐसा लगने लगा था कि भारत इस मैच में पिछड़ जाएगा, लेकिन तब बुमराह ने रूट समेत 5 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट कर भारत की वापसी कराई। बुमराह की तेज तर्रार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड दूसरी पारी में 303 रन पर ढेर हो गई और उन्होंने भारत के सामने जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य रखा। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने केएल राहुल के रूप में एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं और क्रीज पर रोहित शर्मा के साथ चेतेश्वर पुजारा 12-12 रन बनाकर मौजूद हैं। भारत को जीत के लिए अंतिम दिन 157 रन की जरूरत है।
तीसरे दिन मेजबान टीम ने 25 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। सिराज ने रोरी बर्न्स के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका दिया, इसके बाद बुमराह ने क्रॉली और सिबली को आउट कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मगर कप्तान रूट को कुछ और ही मंजूर था। रूट ने बेयरस्टो (30), लॉरेंस (25), बटलर (17) और सैम कुर्रन के साथ मिलकर छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थित में पहुंचाया और इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट का 21वां शतक भी पूरा किया। रूट 109 के स्कोर पर बुमराह का शिकार बने।
बुमराह के अलावा सिराज-ठाकुर ने दो-दो और शमी ने एक विकेट लिए।
209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को राहुल और रोहित ने मिलकर अच्छा शुरुआत दी, लेकिन दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ब्रॉड ने राहुल को 26 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया।
इंग्लैंड को जीत के लिए अब 9 विकेट की दरकार है। कल का दिन काफी रोमांचक होने वाला है।
Latest Cricket News