A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Eng, 1st Test Day-2 : खेल शुरू होने से पहले जानें कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम

Ind vs Eng, 1st Test Day-2 : खेल शुरू होने से पहले जानें कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम

दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एम चिदाम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है ऐसे में दिन का खेल शुरू होने से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा वहां का मौसम।

Ind vs Eng, 1st Test Day-2, weather report, Chennai, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : TWITTER/@BCCI Ind vs Eng, 1st Test Day-2

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने दिन खेल खत्म होने तक 3 विकेट 263 रन बना लिए हैं। वहीं टीम के कप्तान जो रूट नाबाद 128 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद हैं।

ऐसे में दूसरे दिन मेहमान टीम की कोशिश होगी कि वह भारत के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा करें। दोनों टीमों के बीच यह मैच चेन्नई के एम चिदाम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है ऐसे में दिन का खेल शुरू होने से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा वहां का मौसम।

'एक्यूवेदर' के रिपोर्ट के मुताबिक एम चिदाम्बरम स्टेडियम का मौसम साफ रहेगा। वहीं दिन का तापमान 23 डिग्री तक रहेगा। इसके अलावा वहां ह्यूमिडिटी काफी रहेगी, जिससे खिलाड़ियों को परेशानी हो सकता है।

इसके अलावा हवा की रफ्तार औसत 4 किलोमीटर प्रतिघंटे का अनुमान है।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में ही खेला जाएगा। वहीं बांकी मुकाबले अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है।

पहले मैच में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की है। भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। पहले दिन जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने दो विकेट झटके जबकि अश्विन को एक विकेट मिला है।

वहीं दूसरे दिन का खेल 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Latest Cricket News