Ind vs Ban: पहले दिन टीम इंडिया की ये कमी आई सामने, कोहली-रहाणे ने टपकाए 4 कैच
बांग्लादेश के कप्तान मोनिमुल हक़ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो इस समय दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण में से एक हैं। जबकि वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम की फील्डिंग ने ख़ासा निराश भी किया। जिसके चलते गेंदबाजों को विकेट निकालने के लिए और मेहनत करनी पड़ी।
दरअसल मैच में बांग्लादेश के कप्तान मोनिमुल हक़ ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद उनका ये फैसला उनपर भारी पड़ा और भारतीय तेज गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपने गेंदबाजी से नाको चने चबवा दिए। एक समय बांग्लादेश के 31 रन पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। जिसके बाद मोमिनुल हक और मुशफिकुर रहीम के बीच 68 रन की साझेदारी हुई। जिस दौरान भारत के टॉप फील्डर जाने वाले अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने मिलकर चार कैच लपकाए।
भारतीय कप्तान विराट कोहली को हालाँकि स्लिप का इतना बेहतरीन फील्डर नहीं माना जाता है लेकिन उपकप्तान अजिंक्य रहाणे स्लिप के स्पेशल फील्डर माने जाते हैं। ऐसे में उन्होंने आज अश्विन की घुमती गेंदों पर तीन कैच छोड़े। जिससे फैंस को काफी निराशा हुई।
पहली कैच 17वें ओवर में अजिंक्य रहाणे ने मोमिनुल हक की छोड़ी। हालाँकि इसे थोडा कठिन माना जा रहा था लेकिन अंतराष्ट्रीय स्तर पर आपको इस तरह के कैच पपकड़ने चाहिए। इस समय मोमिनुल हक सिर्फ 2 रन बनाकर खेल रहे थे। आश्विन की गेंद मोमिनुल के बल्ले का बाहरी किनारा लेती है और उछाल लेती है। जिससे स्लिप में खडें रहाणे भी चकमा खा जाते हैं और गेंद उनके शरीर पर लगकर मैदान में गिर जाती है।
इस घटने के महज 7 ओवर बाद दूसरी बार विराट कोहली भी स्लिप मैं कैच लपका बैठते हैं। इस बार बंगलादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुल रहीम ड्राइव करने जाते हैं और गेंद बाहरी किनारा लेकर कोहली के पास जाती है। हालांकि यह किनारा बहुत बारीक होता है जिस पर स्लिप में खडें कोहली काफी देर से रिएक्ट करते हैं और गेंद जमीन में गिर जाती है। इस तरह रहीम को पहला जीवनदान मिलता है।
इसके बाद रहीम को दूसरा जीवनदान भी मिलता है। चार ओवर बाद एक बार फिर अश्विन की गेंद पर स्लिप में खडें रहाणे उनका कैच लपका देते हैं।
इस तरह कैच छूटने का सिलसिला यही नहीं खत्म होता है। अंत में एक बार फिर टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे स्लिप में फिर से कैच लपका देते हैं। इस बार उनके हाथों से महमुदुल्लाह को जीवनदान मिलता है। बल्ले का किनारा लेकर गेंद सीधा रहाणे के पास जाती है और वो इसे लपकने में नाकामयाब साबित होते हैं।
इस तरह चार-चार कैचों के छोड़े जाने के बावजूद नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में ही रहता हैं। जिसके पीछे का कारण टीम इंडिया के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी है। कैच छूटने के बाद भी गेंदबाज अपना हौसला नहीं हारते हैं और लगातार बंगलादेशी बल्लेबाजों को परेशान कर उनका विकेट निकलते हैं। जिसके चलते पहली पारी में बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे कही भी टिक नहीं पाए। ( लाइव क्रिकेट स्कोर के लिए यहाँ क्लिक करें )