A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर की इस उपलब्धि की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं विराट कोहली

IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर की इस उपलब्धि की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक शतक लगाते ही घरेलू सरजमीं पर इस फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में सचिन  तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे।

ind v aus, india vs australia odis, India vs Australia, India vs Australia ODIs, India vs Australia - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Virat kohli

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरु हो रहे वनडे सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं। कोहली घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक वनडे शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं। 

घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक 20 वनडे इंटरनेशनल शतक जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज है। कोहली के नाम पर घरेलू सरजमीं पर 19 शतक हैं और मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पास तेंदुलकर की बराबरी करने का मौका होगा। 

इससे पहले कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भारत की 2-0 की जीत के दौरान तीनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में सबसे तेजी से 11000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे। 

ऑस्ट्रेलिया के भारत के भी तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला में जबकि तीसरा और सीरीज का आखिरी मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

Latest Cricket News