भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली लाजवाब अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस डे नाइट मुकाबले में कोहली ने पहली ही इनिंग में अर्धशतक जड़ दिया है और इस मैदान पर उनका यह चौथा अर्धशतक है। विव रिचर्ड्स के बाद कोहली दूसरे ऐसे टूरिंग खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एडिलेड में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं। रिचर्ड्स के नाम इस मैदान पर 6 अर्धशतक दर्ज है।
ये भी पढ़ें - ओलंपिक क्वालीफायर्स में उपलब्ध होंगे 85 फीसदी NBA खिलाड़ी - फीबा
एडिलेड में सबसे ज्यादा अर्धशतक
विव रिचर्ड्स - 6
विराट कोहली - 4*
ब्रायन लारा - 4
जैक होब्स - 4
वहीं सभी फॉर्मेट में मिलाकर विराट कोहली का एडिलेड में यह 6ठां 50+ स्कोर है। विराट कोहली को यह मैदान काफी पसंद है। कोहली ने सभी फॉर्मेट में मिलाकर इस मैदान पर 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 83.20 की बेहतरीन औसत से 832 रन बनाए हैं। कोहली इस मैदान पर टेस्ट में तीन और वनडे में दो शतक भी लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें - Video : पृथ्वी शॉ की कमजोरी पर स्टार्क ने किया प्रहार, इस तरह हुए शून्य पर क्लीन बोल्ड
एडिलेड में विराट कोहली द्वारा खेली गई 50 रन से अधिक की पारी
116 v ऑस्ट्रेलिया 2012 (Test)
115 & 141 v ऑस्ट्रेलिया 2014 (Test)
107 v पाकिस्तान 2015 (ODI)
90* v ऑस्ट्रेलिया 2016 (T20I)
104 v ऑस्ट्रेलिया 2019 (ODI)
72* v ऑस्ट्रेलिया आज
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अजिंक्य रहाणे के कप्तानी करने से पहले सचिन तेंदुलकर ने कही ये महत्वपूर्ण बात
एडिलेड के अपने पसंदीदा मैदान पर कोहली ने इस पारी के साथ किसी भी अन्य मैदान के मुकाबले अधिक रन बनाए हैं। कोहली इस मैदान पर खबर लिुखे जाने तक 502 रन बना लिए हैं, वहीं इससे पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 467 रन अरुण जेटली स्टेडियम में बनाए थे।
किसी भी स्टेडियम में कोहली द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन
502* - एडिलेड ओवर (AUS)
467 - Aअरुण जेटली स्टेडियम (IND)
433 - वानखड़े स्टेडियम (IND)
379 - राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (IND)
354 - विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (IND)
Latest Cricket News