A
Hindi News खेल क्रिकेट INDvsAUS, T-20: रहाणे को टीम से बाहर करना नहीं उतरा गावस्‍कर के गले

INDvsAUS, T-20: रहाणे को टीम से बाहर करना नहीं उतरा गावस्‍कर के गले

विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्‍कर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सिरीज़ के लिए टीम इंडिया में अजिंक्‍य रहाणे को नहीं चुनने पर बेहद नाराज़ हैं

Sunil Gavaskar- India TV Hindi Sunil Gavaskar

विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्‍कर ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सिरीज़ के लिए टीम इंडिया में अजिंक्‍य रहाणे को नहीं चुनने पर बेहद नाराज़ हैं और उन्होंने बीसीसीआई चयनकर्ताओं के फैसले पर भी सवाल उठाते हुए वाजिब कारण बताना पूछा है. 

आपको बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया के ख़िलाफ़ हाल ही में हुई वनडे सिरीज़ में रहाणे ने लगातार चार अर्धशतक लगाए थे लेकिन उन्हें टी-20 के लिए नज़र अंदाज़ कर दिया गया. उनकी जगह केएल राहुल को टीम में रखा गया है जिस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान गावस्‍कर ने सवाल उठाए हैं. 
 
ग़ौरतलब है कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सिरीज का पहला मैच 7 अक्‍टूबर को रांची में खेला जाएगा. 

गावस्कर ने पूछा कि रहाणे ने लगातार अर्धशतक लगाए हैं फिर भी उन्हें टीम में जगह क्‍यों नहीं दी गई. उन्‍होंने कहा, 'केएल राहुल बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन उन्‍हें पांच वनडे मैच की सिरीज़ में एक भी मौका नहीं मिला फिर क्यों राहुल को टीम में रखा? 

ग़ौरतलब है कि शिखर धवन निजी कारणों से वनडे सिरीज़ से हट गए थे. उनकी जगह रहाणे को रोहित शर्मा के साथ पारी शुरू करने का मौका दिया गया था जिसका रहाणे ने पूरा फ़ायदा उठाया और चार अर्धशतक जड़े थे. उन्‍होंने 5, 55, 70, 53 और 61 रन बनाए. इससे पहले वेस्‍टइंडीज दौरे में भी रहाणे मैन ऑफ द सीरीज बने थे.

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल , मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और अक्षर पटेल.

Latest Cricket News