A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने ऋषभ पंत को बताया ‘असाधारण प्रतिभा’

IND vs AUS : स्टीव स्मिथ ने ऋषभ पंत को बताया ‘असाधारण प्रतिभा’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने छोटे प्रारूप के क्रिकेट में देखा है कि वह कितना अच्छा है और वह कहां से गेंद को मार कर सकता है। उसकी आज की पारी विशेष थी।’’

IND vs AUS: Steve Smith tells Rishabh Pant 'extraordinary talent'- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES IND vs AUS: Steve Smith tells Rishabh Pant 'extraordinary talent'

ब्रिसबेन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां चौथे टेस्ट में 89 रन की नाबाद पारी खेल कर भारत को मैच और श्रृंखला जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि वह ‘असाधारण प्रतिभा’ है। 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : सचिन तेंदुलकर ने चेतेश्वर पुजारा को दी यह खास नसीहत, शुभमन गिल के लिए कही ये बात

पंत की 138 गेंद की इस नाबाद पारी के दम पर भारत ने चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के आखिरी दिन 328 रन का लक्ष्य हासिल करके ब्रिसबेन के गाबा में पिछले 32 साल से चली आ रही आस्ट्रेलियाई बादशाहत खत्म करने के साथ ही श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम किया। 

ये भी पढ़ें - टीम इंडिया की जीत पर बोले मोहम्मद शमी,'हमने अपने रिजर्व खिलाड़ियों के साथ यह सीरीज जीती है'

ऑस्टेलिया के इस अनुभवी बल्लेबाज ने ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘‘वह (पंत) एक असाधारण प्रतिभा है जैसा कि हमने देखा है, उसने मैच के पांचवें दिन बहुत ही शानदार पारी खेली। वह मैच को हमसे दूर ले गया।’’ 

ये भी पढ़ें - IND vs AUS : भारत की हार की भविष्यवाणी करने वालों को अश्विन ने कुछ इस अंदाज में किया ट्रोल

उन्होंने कहा, ‘‘हमने छोटे प्रारूप के क्रिकेट में देखा है कि वह कितना अच्छा है और वह कहां से गेंद को मार कर सकता है। उसकी आज की पारी विशेष थी।’’

Latest Cricket News