IND vs AUS : भारत के खिलाफ शतक मार विवियन रिचर्ड्स से आगे निकले स्मिथ, हासिल किया ये मुकाम
वॉर्नर और फिंच की शानदार शुरुआत का फायदा उठाते हुए स्मिथ ने शानदार शतक मारा और टीम को विशाल स्कोर की तरफ अग्रसर किया।
कोरोना महामारी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने लगातार दुस्सरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेलकर भारत के खिलाफ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। वॉर्नर और फिंच की शानदार शुरुआत का फायदा उठाते हुए स्मिथ ने शानदार शतक मारा और टीम को विशाल स्कोर की तरफ अग्रसर किया।
मैच के दौरान स्मिथ ने 62 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। इस तरह लगातार पहले वनडे मैच में भी 62 गेंदों में शतक मारने के बाद दूसरे वनडे में भी स्मिथ ने इतनी ही गेंदों पर दूसरा शतक मारा। इस दौरान स्मिथ ने 14 चौके और 2 छक्के मारे। इस तरह स्मिथ के वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ पारियों की बात करें तो लगातार तीसरी पारी में उनका ये तीसरा शतक था। इस तरह वो भारत के खिलाफ लगातार वनडे क्रिकेट की तीन परियों में तीन शतक मारने वाले चौथे बल्लेबाज बन गये हैं।
भारत के खिलाफ लगातार तीन वनडे शतक मारने वाले बल्लेबाज :
1982-83 में जहीर अब्बास
2012-13 में नासिर जमशेद
2013 में क्विंटन डी कॉक
2020 में स्टीव स्मिथ
आरसीबी में शामिल होना चाहता है इंग्लैंड फुटबॉल टीम का कप्तान, कोहली ने दिया मजेदार जवाब
वहीं 62 गेंदों में शतक मारने के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक मारने के मामले में उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 51 गेंदों में शतक ग्लेन मैस्क्वेल के नाम है। जबकि इस लिस्ट में तीसरे और चौथे स्थान पर स्मिथ है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज वनडे शतक :
51 गेंदे ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका सिडनी 2015
57 गेंदे जेम्स फाकनर बनाम इंडिया बेंगलुरु 2013
62 गेंदे स्टीव स्मिथ बनाम इंडिया सिडनी 2020 (27 नवंबर)
62 गेंदे स्मिथ बनाम इंडिया सिडनी 2020 (29 नवंबर)
66 गेंदे हेडन बनाम साउथ अफ्रीका बैसेटर 2007
IND vs AUS : 978 वनडे मैचों बाद फिंच और वॉर्नर की जोड़ी से भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में स्मिथ ने अपने करियर का 5वां जबकि सभी फॉर्मेट मिलाकर 12वां शतक मारा है। इस मामले में उन्होंने विंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को पछाड़ दिया है। जिन्होंने भारत के खिलाफ 11 शतक मारे थे।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक मारने वाले बल्लेबाज
14 शतक - रिकी पोंटिंग
12 शतक - स्टीवन स्मिथ *
11 शतक - विव रिचर्ड्स
11 शतक - कुमार संगकारा
IND vs AUS, Video : श्रेयर अय्यर ने बाउंड्री से मारा दमदार थ्रो, रन आउट होकर हैरान हुए वॉर्नर!
बता दें की स्मिथ के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 11 शतक हैं। जिसमें 5 शतक उन्होंने भारत के खिलाफ जबकि 6 शतक बाकी एनी टीमों के खिलाफ मारे हैं। इससे साबित होता है कि स्मिथ का बल्ला भारत के खिलाफ हेमशा से गरजता आया है।