A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : स्मिथ ने किया स्वीकार, बिना वॉर्नर के हमें इस समस्या से पाना होगा पार

Ind vs Aus : स्मिथ ने किया स्वीकार, बिना वॉर्नर के हमें इस समस्या से पाना होगा पार

स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में चोटिल डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की कड़ी परीक्षा होगी।

Steve Smith and David Warner- India TV Hindi Image Source : GETTY Steve Smith and David Warner

एडीलेड| ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में चोटिल डेविड वॉर्नर की गैर मौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की कड़ी परीक्षा होगी। 

वार्नर और विल पुकोवस्की की चोटों के कारण ऑस्ट्रेलिया को नये सिरे से टीम संयोजन तलाशना होगा। स्मिथ ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारी बल्लेबाजी की गहराई की परीक्षा होनी तय है। वॉर्नर नहीं है और कुछ नये खिलाड़ी आयेंगे। इससे पता चलेगा कि भारत जैसी अच्छी टीम के सामने हम कहां ठहरते हैं।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘पिछली बार उन्होंने हमें हराया था। उनकी टीम बहुत अच्छी है और यह श्रृंखला शानदार होगी। हमारे लिये जो भी शीर्षक्रम में खेलेगा , उसे अपना काम बखूबी करना है।’’ 

सुनील गावस्कर ने माना, पिछले 10 सालों में कोहली है भारत के सबसे महान बल्लेबाज

स्मिथ ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को शानदार बताते हुए कहा कि ईशांत शर्मा के बिना यह हालांकि सबसे मजबूत आक्रमण नहीं है। ईशांत चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। 

Ind vs Aus : स्मिथ ने किया स्वीकार, बिना वॉर्नर के हमें इस समस्या से पाना होगा पार

स्मिथ ने कहा ,‘‘भारत के पास अच्छे अनुभवी गेंदबाज हैं। मोहम्मद शमी ने काफी क्रिकेट खेलना है और जसप्रीत बुमराह ने भी। स्पिन में अश्विन, जडेजा और कुलदीप के पास काफी अनुभव है।ईशांत का नहीं खेलना भारत के लिये बड़ा नुकसान है। उसके पास काफी अनुभव है और उसके बिना यह सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण नहीं है।’’ टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ का सामना बुमराह से पहली बार होगा। 

उन्होंने कहा ,‘‘कुछ अलग से तैयारी नहीं करनी है। हमें पता है कि वह कैसे गेंद डालता है। उसका एक्शन थोड़ा अलग है लिहाजा सतर्क रहना होगा।’’

Ind vs Aus : स्टीव स्मिथ ने माना, टेस्ट सीरीज में भारत को खलेगी विराट कोहली की कमी 

Latest Cricket News