भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी कि उस पर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 55वें ओवर के दौरान कप्तान टिम पेन के रन आउट पर अपील हुई थी। कैमरून ग्रीन और पेन के बीच रन लेने को लेकर असमंजस हुई। फील्डर ने बल्लेबाजी छोर पर गेंद फेंकी और भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तुरंत उसे विकेटों पर मार दिया। हालांकि इस बात के पुख्ता सबूत न मिलने पर कि पेन का बल्ला लाइन पे या लाइन के अंदर है, तीसरे अंपायर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को नॉट आउट करार दिया।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : भारतीय बल्लेबाज इतना स्कोर बनाए कि चौथी इनिंग में 36 से ज्यादा रन ना बनाने पड़े - वीरेंद्र सहवाग
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने तीसरे अंपायर के इस फैसले पर हैरानी जताई। वॉर्न ने ट्वीट करते हुए लिखा "इस बात से हैरान हूं कि टिम पेन रन आउट होने से बच गए। मुझे लगा था कि उनके बल्ले का कोई भी हिस्सा लाइन के अंदर नहीं है। मेरे विचार में यह आउट होना चाहिए था।"
वहीं भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी थर्ड अंपायर के इस फैसले पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
ये भी पढ़ें - विकेट ना मिलने के कारण पाकिस्तानी गेंदबाज ने बल्लेबाज को दी गाली, वायरल हुआ Video
देखें अन्य फैन्स के ट्वीट
ये भी पढ़ें - Ind vs Aus : वेड का कैच पकड़ने के चक्कर में भिड़ गये गिल और जडेजा, देखें Video
उल्लेखनीय है, इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारतीय गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए मेजबानों को पहली इनिंग में 195 रन पर ही ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने सबसे अधिक 48 रन बनाए। वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, रविचंद्रन अश्विन ने 3, मोहम्मद सिराज ने 2 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें - बॉक्सिंग डे टेस्ट में आश्विन ने किया ऐसा कारनामा, जो दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं कर सका
बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले मिशेल स्टार्क के हाथों एलबीडब्लू आउट हो गये, लेकिन इस मैच में डेब्यू कर रहे शुभमन गिल ने अच्छी बल्लेबाजी की। गिल ने दिन का खेल खत्म होने तक 28 रन बनाए, वहीं पुजारा ने 7 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया। दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को और विकेट नहीं दिए। पहले दिन भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 36 रन रहा।
भारत को अगर इस मैच में अपनी पकड़ बनाए रखनी है तो दूसरे दिन लंबी बल्लेबाजी करनी होगी।
Latest Cricket News