Ind vs Aus : विकेट के पीछे से पंत ने किया कुछ ऐसा कि फैंस को याद आए धोनी, वायरल हुआ Video
पंत ने विकटों के पीछे से आश्विन को सलाह दी जिससे उन्हें अगली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मौथ्यु वेड का विकेट मिला।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर रिषभ पंत ने विकेटों के पीछे से ऐसा कारनामा किया है। जिससे सभी को टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी कि याद आ गई है। मेलबर्न डे टेस्ट मैच में रिद्धिमान साहा कि जगह खेलने वाले पंत ने विकटों के पीछे से आश्विन को सलाह दी जिससे उन्हें अगली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मौथ्यु वेड का विकेट मिला।
दरअसल, पारी के के दौरान टीम इंडिया के ऑफ स्पिन गेंदबाज आर. आश्विन अपना दूसरा ओवर फेंकने आए तभी वेड अपने रंग में बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में पंत ने मानो वेड को भांप लिया हो कि वो अगली गेंद पर क्या करने जा रहे हैं। वेड ने आश्विन की चौथी गेंद पर शानदार चौक जड़ा जिसके बाद अगली गेंद के लिए पंत ने उन्हें सलाह दी कि इसको अंदर ही रखना क्योंकि अगली गेंद पर भी मारेगा ही। ऐसे में आश्विन ने अगली गेंद अदंर रखी और वेड ने स्वीप शॉट खेला और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और हवा में चली गई। ऐसे में कैच के लिए फील्ड में खड़े शुभमन गिल और जडेजा दोनों दौड़ पड़े। हालांकि आपस में भिड़ने के बावजूद जडेजा ने कैच को लपक लिया और पंत कि सलाह से अश्विन को सफलता मिली। वहीं वेड 30 रन बनाकर पवेलियन चलते बने।
ऐसे में पंत के इस कारनामे से फैंस को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके धोनी कि याद आई और उन्होंने इस विडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : अजिंक्य रहाणे के कप्तान बनने के बाद बीसीसीआई ने किया नए उप कप्तान का ऐलान
वहीं मैच कि बात करें तो ऑस्ट्रेलिया कि पहली पारी 195 रनों पर समाप्त हो गई है। जिसमें भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट जसप्रीत बुमराह, 3 विकेट अश्विन और 2 विकेट डेब्यू करने वाले सिराज ने भी लिए। इसलिए भारत को मैच में पकड और मजबूत करनी है तो बल्लेबाजों को विशाल स्कोर बनान होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेल रहा है भारत, पहली बार इस टीम के विरुद्ध किया था ऐसा
बता दें कि भारत की टीम ने इस मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। टीम में शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत को शामिल किया गया है। पिछले मैच की दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश करने वाले पृथ्वी शॉ को दूसरा मौका नहीं दिया गया है। इसके साथ ही, हनुमा विहारी को भी टीम में नहीं रखा गया है। पैटरनिटी लीव के चलते स्वदेश लौट चुके विराट कोहली के स्थान पर जडेजा को टीम में शामिल किया है, जबकि चोटिल शमी की जगह सिराज को मौका दिया गया है।