भारत के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में 0-3 से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा है। बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर अंगुली में फ़्कैक्चर की वजह से बाकी दो वनडे मैच में नहीं खेलेंगे।
एगर की रविवार को तीसरे वनडे मैच के दौरान अंगुली में चोट लग ई थी। उन्होंने मैदान के बाहर जाकर वापस लौटकर गेंदबाज़ी भी की थी लेकिन अब सिरीज़ से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 293 रन बनाए थे लेकिन भारत ने ये लक्ष्य पांच विकेट खोकर प्राप्त कर लिया और सिरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली।
टीम के डॉक्टर रिचर्ड सॉ ने कहा, "फ़ील्डिंग करते समय एगर के दाए हाथ की छोटी अंगुली में चोट लगी थी। मैच के बाद एक्सरे में पता चला की ्ंगुली में फ़्रैक्चर है। वह वापस स्वदेश लौटकर डॉक्टर से बात करेंगे कि ऑपरेशन की ज़रुरत है या नहीं।"
एगर ने बांग्लादेश में दो टेस्ट मैच खेले थे लेकिन उन्हें उन्हें भारत के दौरे पर प्लेइंग 11 में नहीं रख गया था। पहले वनडे में एडम जंपा की धुनाई के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था। कप्तान स्मिथ ने जंपा की बॉलिंग की आलोचना की थी हालंकि IPL में अच्छा रिकॉर्ड है और उन्हें बाक़ी मैच में खिलाया जा सकता है।
Latest Cricket News