A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : वेड ने माना, ब्रिसबेन के विकेट पर ही ऑस्ट्रेलिया खेलना चाहती है चौथा टेस्ट मैच

Ind vs Aus : वेड ने माना, ब्रिसबेन के विकेट पर ही ऑस्ट्रेलिया खेलना चाहती है चौथा टेस्ट मैच

मैथ्यू वेड का मानना है कि वो ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में कोई बदलाव नहीं देख रहे हैं। और उन्हें गाबा के विकट से प्यार भी है।

Matthew Wade- India TV Hindi Image Source : GETTY Matthew Wade

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू वेड का मानना है कि वो ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में कोई बदलाव नहीं देख रहे हैं। और उन्हें गाबा के विकट से प्यार भी है। वेड का ये बयान तब आया है जब टीम इंडिया ने क्वींसलैंड राज्य में पड़ने वाले ब्रिसबेन टेस्ट मैच खेलने जाने से इसलिए मना कर दिया है क्योंकि उन्हें अब दोबारा क्‍वारंटीन नहीं होना है।

दरअसल रिपोर्ट में बताया गया कि न्यू साउथ वेल्स में कोरोना के नए मामले सामने आने पर क्वींसलैंड ने उससे लगी सीमाओं को बंद कर रखा है। ऐसे में अगर टीम इंडिया ब्रिसबेन जाती है तो उसे फिर से ऐसा लग रहा है कि उन्हें बायो बबल में जाना पड़ेगा। उनकी यात्रा होटल से स्‍टेडियम तक ही सीमित हो जाएगी। इसी वजह से वह सिडनी में ही रहना चाहते हैं। जिसकी पुष्टि क्रिकबज पर टीम इंडिया के सूत्र ने की है।

इस पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने प्रेसवार्ता में कहा, "मेरे स्थान पर अगर आप देखेंगे तो पहले हम सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं। उसके बाद हम ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे। मैं तब तक प्लान में कोई बदलाव नहीं मानता जब तक कोई अधिकारी आकर इस पर बयान नहीं दे देता है। इसलिए हम ब्रिसबेन में खेलने जा रहे हैं। ऐसा मान कर चल रहे हैं।"

वेड ने आगे कहा, "हाँ थोड़ी अनिश्चितता जरूर है लेकिन इतना भी है कि वहाँ पर कोरोना प्रोटोकॉल के नियम यहाँ से और ज्यादा सख्त होंगे। हालंकि अभी तक फ़ाइनल नतीजा क्या है इसके बारे में कोई नहीं जानता। लेकिन इतना जरूर है कि वहाँ के प्रोटोकॉल ज्यादा कठिन होंगे। हम ब्रिसबेन के मैच को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं। इसलिए मैं पूरी तरह से निश्चिंत हूँ कि हम ब्रिसबेन में खेलने जा रहे हैं।"

ये भी पढ़े - आईपीएल के 14वें सीजन से बाहर हुए डेल स्टेन, संन्यास पर लिया बड़ा फैसला

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के ब्रिसबेन में जीत के रिकॉर्ड को याद करते हुए वेड ने अंत में कहा, "इसमें कोई दोहराय नहीं है कि हम अपनी गर्मियों की शुरुआत ब्रिसबेन से करना चाहते थे। यहाँ पर हमारा रिकॉर्ड काफी शानदार है, हालांकि भारत की गेंदबाजी ज्यादा अच्छी है इसलिए हम गाबा की पिच पर उन्हें हल्के में नहीं लेंगे। हमें ब्रिसबेन से काफी प्यार है और वहाँ खेलना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें - 'डीआरएस से अंपायर्स कॉल को हटा देना चाहिए', पूर्व अंपायर ने इस वजह से कही ये बात

वहीं चार टेस्ट मैचों कि सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया तो दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। इसके बाद 7 जनवरी से तीसरा टेस्ट मैच सिडनी तो चौथा टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

Latest Cricket News