सिडनी। दुनिया की नंबर-1 भारतीय टेस्ट टीम गुरुवार से जब यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर आस्ट्रेलिया के साथ चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो उसके पास यह मैच जीतकर 70 साल में पहली बार इतिहास रचने का मौका होगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और अब उसके पास एससीजी में चौथे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने का मौका है। भारत अगर मैच ड्रॉ भी करा लेता है तो वह 2-1 से सीरीज जीत लेगा जोकि आस्ट्रेलिया में 70 साल के बाद उसकी पहली सीरीज जीत होगी। भारत ने 1947-48 में पहली बार आस्ट्रेलिया का दौरा किया था जहां उसे 0-4 से सीरीज गंवानी पड़ी थी।
इसके बाद उसने अबतक आस्ट्रेलिया में 11 सीरीज खेली हैं, लेकिन एक भी बार सीरीज नहीं जीत पाया है। भारत को आस्ट्रेलिया में आठ बार टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है जबकि तीन ड्रॉ रही हैं। भारत का यह 12वां आस्ट्रेलियाई दौरा है और अगर विराट कोहली सीरीज जीत लेते हैं तो वह आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। अगर सिडनी मैदान की बात की जाए तो भारत को यहां पर पिछली जीत 41 साल पहले 1978 में बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में नसीब हुई थी। तब भारत ने इस मैदान पर मेजबान को पारी और दो रन से मात दी थी।
ये रही मैच से जुड़ी अहम जानकारी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच 3 जनवरी (गुरुवार) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला जाएगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 4 बजकर 50 मिनट (4:50 AM) से शुरू होगा। टॉस साढ़े 4 बजे से होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते हैं?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (सोनी सिक्स, सोनी टेन) पर देख सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच मोबाइल और लैपटॉप पर ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच को आप Sonyliv.com पर जाकर या Sony के ऑफिशियल ऐप पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप जियो टीवी यूजर हैं तो वहां भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
आप भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी और लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स इंडिया टीवी हिंदी पर भी देख सकते हैं।
(wiht IANS input)
Latest Cricket News