भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज के बारे में हर जगह चर्चा जोरों शोरों पर हो रही है। पिछली बार जब भारत ऑस्ट्रेलिया आया था तो उन्होंने मेजबानों को 2-1 से टेस्ट सीरीज में मात दी थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की नजरें बदला चुकता करने पर होगी।
इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के आगे कई सवाल है, कोहली के बाद नंबर चार पर कौन बल्लेबाजी करेगा? ईशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में तीसरा तेज गेंदबाज कौन होगा? ओपनिंग पेयर क्या होगा?
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं जीता पहला टेस्ट मैच तो बढ़ जाएगी मुश्किलें - अनिल कुंबले
इन्हीं सवालों के बीच भारतीय पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक और सवाल जोड़ दिया है, उन्होंने पूछा है कि पिछली बार की तरह हमारा पुजारा कौन होगा?
बता दें, पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चेतेश्वर पुजारा ने 4 मैचों में 74.43 की औसत से 521 रन बनाए थे, पुजारा के इस लाजवाब परफॉर्मेंस के बूते ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मात देने में कामयाब रही थी।
ये भी पढ़ें - AUS A vs IND : बुमराह की शानदार बल्लेबाजी के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 108 रन पर किया ढेर
राहुल द्रविड़ ने कहा कि भारत को किसी को ढूंढना होगा जो श्रृंखला में 500 से ज्यादा रन जुटा सके जैसा कि चेतेश्वर पुजारा ने पिछली बार किया था। द्रविड़ भी इस वर्चुअल कार्यक्रम का हिस्सा थे, उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार की तरह हमारा पुजारा कौन होगा? मैं ऐसा इसलिये कह रहा हूं क्योंकि पुजारा ने पिछली बार 500 से ज्यादा रन जुटाये थे इसलिये आपको इसी तरह के एक बल्लेबाज की जरूरत होगी जो ऐसा कर सके।’’
उन्होंने कहा,‘‘या तो वह खुद पुजारा होगा - निश्चित रूप से, यह कोहली नहीं हो सकता क्योंकि वह पूरे दौरे पर टीम के साथ नहीं होगा। लेकिन मेरी राय में आपको चार टेस्ट मैचों में अपने एक बल्लेबाज की जरूरत होगी जो 500 से ज्यादा रन जुटा सके।’’
ये भी पढ़ें - AUS A vs IND : कैमरन ग्रीन के ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
द्रविड 2003-04 बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला में भारत के लिये शीर्ष स्कोरर रहे थे, उन्होंने 619 रन जोड़े थे।
उन्होंने कहा,‘‘भारत के पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो उन परिस्थितियों में 20 विकेट झटक सकता है।’’
उन्होंने कहा,‘‘वहां के हालात चुनौतीपूर्ण होंगे। ऑस्ट्रेलिया ऐसा विकेट बनाने की कोशिश करेगा जो तेज गेंदबाजों के लिये मददगार हो। तो क्या हम इसकी बराबरी कर पायेंगे तो मुझे लगता है कि हम पांच दिन में 20 विकेट चटका पायेंगे।’’
(भाषा इनपुट के साथ)
Latest Cricket News