ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को आज दो मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच विशाखापट्नम में खेलना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक मैच बारिश की वजह से धुलने पर भारत सीरीज जीत नहीं पाई थी इस वजह से भारत की नजरें इस सीरीज में मेहमानों को मात देने पर होगी।
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में वापसी कर रहे हैं। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आराम दिया गया था। बुमराह के पास पहले ही मैच में अर्धशतक लगाने का अच्छा मौका है।
जी हां, यह अर्धशतक वह अपने बल्ले से नहीं बल्कि अपनी गेंदबाजी से लगाएंगे। बुमराह के नाम इस समय टी20 इंटरनेशनल में 48 विकेट हैं। अगर वो पहले टी20 मैच में 2 विकेट ले लेते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लेंगे और टी20 में भारत की तरफ से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे।
इसी के साथ बुमराह भारतीय स्पिनर आर अश्विन के क्लब में शामिल हो जाएंगे। बता दें, भारत की तरफ से अश्विन ही एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टी20 में 50 से अधिक विकेट लिए हैं। अश्विन के नाम इस समय टी20 में 52 विकेट दर्ज हैं।
अगर बात टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो इस सूची में टॉप पर पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफ्रीदी है। अफ्रीदी के नाम 98 विकेट दर्ज हैं।
टीम (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा , लोकेश राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मारकंडे।
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डी आर्की शॉर्ट, पैट कमिंस, एलेक्स कैरी, जेसन बेहरनडोर्फ, नाथन कल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकोंब, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, ग्लैन मैक्सवेल, झाए, रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोयनिस, एश्टन टर्नर, एडम जम्पा।
Latest Cricket News