A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : चौथी पारी में भारतीय टीम के पास है इतिहास रचने का मौका, गाबा के मैदान पर पहली होगा ऐसा

Ind vs Aus : चौथी पारी में भारतीय टीम के पास है इतिहास रचने का मौका, गाबा के मैदान पर पहली होगा ऐसा

गाबा के मैदान पर यह रिकॉर्ड है कि चौथी पारी में 236 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है। यह लक्ष्य साल 1951/52 में  ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में हासिल हुआ था। 

India vs Australia, cricket, sports - India TV Hindi Image Source : GETTY India vs Australia, 4th Test Day-4

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच अपने चरम पर पहुंच गया है। दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हमेशा से अपना दबदबा कायम किया है।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे मैच के चौथे दिन भारतीय टीम ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। वहीं इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन मौजूदा भारतीय टीम के पास इतनी क्षमता है कि वह बड़ा उलटफेर कर ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में हराकर इतिहास रच सकता है।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों से निराश हैं पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, टिम पेन को दी यह बड़ी सलाह

दरअसल गाबा के मैदान पर यह रिकॉर्ड है कि चौथी पारी में 236 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सका है। यह लक्ष्य साल 1951/52 में  ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में हासिल हुआ था। 

ऐसे में अगर इस रिकॉर्ड को ध्यान रखे तो बॉर्डर-गास्कर सीरीज के इस चौथे मैच को जीतने के लिए निश्चित रूप से 236 रनों से अधिक लक्ष्य मिला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल की थी और उनसे में अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 6 विकेट पर 227 रन बना लिए थे।

ऐसे में टीम इंडिया को 260 रनों का लक्ष्य मिल चुका है और अगर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आज पूरा दिन बल्लेाबजी करते हैं यह लक्ष्य और बड़ा हो सकता है। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि मेजबान टीम के बाकी बचे बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करें।

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : शार्दुल ने घातक बाउंसर से ऑस्ट्रेलिया के मार्कस हैरिस की पारी का किया अंत, देखें Video

वहीं इस मैदान पर कुछ ऐसे लक्ष्य के बारे में देखें तो 236 रन के अलावा साल 1975/76 में 219 रनों के लक्ष्य को हासिल किया गया था। यह मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।

ऐसे में भारतीय टीम के पास मौका है कि गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक नया इतिहास रचे।

Latest Cricket News