Aus vs Ind : एडिलेड में कैमरन ग्रीन कर सकते हैं अपना डेब्यू, करना होगा कनकशन टेस्ट को पास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अगर कनकशन टेस्ट को पास कर लेते हैं तो वह निश्चित रूप से भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे। ग्रीन को प्रैक्टिस मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद कनकशन प्रोटोकॉल के तहत उन्हें मैदान से जाना पड़ा था।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का डे नाइट टेस्ट मैच में शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस प्रारुप में मेजबान टीम को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें- AUS v IND : भारत को रोकने के लिए नाथन लॉयन के पास खास प्लान लेकिन नहीं करेंगे खुलासा
वहीं प्रैक्टिस मैच में दमदार प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर ग्रीन को लेकर कोच लैंगर ने कहा, ''हम अभी कनकशन प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। पहले टेस्ट में ग्रीन हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं लेकिन उन्हें कनकशन टेस्ट को पास करना होगा। अगर वह टेस्ट पास कर लेते हैं तो वे अंतिम-11 के सदस्य होंगे।''
लैंगर ने कहा, ''चोटिल होना खेल का हिस्सा है और हमें एक सही प्रोसेस में उसे ठीक करना होता है। जब ग्रीन को पता चला कि कनकशन टेस्ट पास करने के बाद वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे तो उसके चेहरे पर मुस्कान देखकर काफी अच्छा लगा।''
यह भी पढ़ें- VIDEO : साथी खिलाड़ी पर मुश्फिकुर रहीम हुए इतना गुस्सा कि मारने के लिए उठा ली गेंद
उन्होंने कहा, ''ग्रीन एक बेहतरीन उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने शेफील्ड शिल्ड क्रिकेट प्रतियोगता में बेहतरीन प्रदर्शन के दमपर अपने चयन का दावा पेश किया है। अगर वह पूरी तरह से फिट होते हैं और अपना टेस्ट डेब्यू करते हैं तो यह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट और उनकी परिवार के लिए एक अद्भुत पल होगा।''
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के अलावा तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा चुकी है। वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2-1 से बाजी मारी थी जबकि टी-20 सीरीज भारत के नाम रहा और अब सबकी नजर टेस्ट मुकाबले पर है।