Ind vs Aus : दोहरे शतक से चूके फाफ डुप्लेसिस, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका का कसा शिकंजा
फाफ डु प्लेसिस ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन करियर की सर्वश्रेष्ठ 199 रन की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 621 रन बना कर सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ जीत के ओर कदम बढ़ा दिया।
सेंचुरियन| दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस की श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन करियर की सर्वश्रेष्ठ 199 रन की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 621 रन बना कर सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ जीत के ओर कदम बढ़ा दिया। पहली पारी में 225 रन से पिछड़ने वाली श्रीलंकाई टीम दिन दूसरी पारी में 65 रन पर दो विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही है। श्रीलंका ने पहली पारी में 396 रन बनाये थे जिससे वह दक्षिण अफ्रीका से अब भी 160 रन पीछे है ।
दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान श्रीलंका के चार गेंदबाज इस दौरान चोटिल हो गये जिसमें लेग स्पिनर वानिंदु हासरंगा ही गेंदबाजी के लिए वापस मैदान पर आये, लेकिन वह भी लय में नहीं दिख रहे थे। ऑफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हुए थे जबकि तेज गेंदबाज कासुन राजिता मैच के दूसरे दिन सिर्फ 13 गेंद फेंकने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गये।
टीम के दूसरे तेज गेंदबाज वानिंदु हसरंगा भी चोट के कारण मैदान से बाहर रहे। डुप्लेसिस महज एक रन से दोहरा शतक से चूक गये लेकिन उन्होंने दो साल में पहली बार शतकीय पारी खेली है। यह उनके करियर का 10वां शतक है। उन्होंने 276 गेंद की पारी में 24 चौके लगाये।
दिन की शुरुआत 55 रन करने वाले डुप्लेसिस ने 151वें गेंद में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने ने इस दौरान तीन बड़ी साझेदारी की जिसमें तेंबा बाउमा (71) के साथ पांचवें विकेट के लिए 179 रन जोड़ेने के बाद वियान मुल्दर (36) के साथ उन्होंने छठे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। केशव महाराज (73) के साथ सातवें विकेट के लिए उन्होंने 133 रन की शानदार साझेदारी कर टीम की बड़ी बढ़त सुनिश्चित की। दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरूआत चार विकेट पर 317 रन से की और श्रीलंका को शुरूआती दोनों सत्र में एक-एक सफलता मिली।
ये भी पढ़े - Ind vs Aus : सिराज ने बताया, कैसे जसप्रीत बुमराह के प्लान से उन्हें मिली सफलता
बाउमा लंच से पहले जबकि मुल्दर दूसरे सत्र में आउट हुए। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने तीसरे सत्र में वापसी की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टीम के लिए हसरंगा ने चार जबकि विश्वा फर्नांडो ने तीन और हरफनमौला दासुन शनाका ने दो विकेट लिये। पहली पारी दक्षिण अफ्रीका ने 225 रन की बढ़त लेने के बाद श्रीलंका की दूसरी पारी के शुरुआत में दो झटके दिये।
ये भी पढ़े - ICC महिला अवार्ड में दशक की सर्वश्रेष्ठ महिला ODI और टी20 खिलाड़ी बनी एलिस पैरी
दोनों सफलता तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (28 रन पर दो विकेट) को मिली। उन्होंने कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (छह रन) को बोल्ड करने के बाद कुशल मेंडिस (शून्य) को स्लिप में कैच कराया। इसके बाद हालांकि कुशल मेंडिस (नाबाद 33) और अनुभवी दिनेश चांदीमल (नाबाद 21) ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
ये भी पढ़े - गृह मंत्री अमित शाह ने DDCA परिसर में अरूण जेटली की प्रतिमा का किया अनावरण