Exclusive: सौरव गांगुली ने टीम इंडिया पर जताया भरोसा, बोले 2-1 से जीतेगी टी20 सीरीज
गांगुली ने कहा, ''टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज में भले ही 1-0 से पिछड़ रही है लेकिन कमबैक कर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर सकती है।''
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बेहद रोमांचक पहले टी20 मैच में टीम इंडिया को डीएलएस मेथड से 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और टीम इंडिया 8 रन ही बना सकी और मैच 4 रन से हार गई। इस हार के साथ ही टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है।भारत की तरफ से शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 42 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली। वहीं, कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट चटकाए।
भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और इंडिया टीवी एक्सपर्ट सौरव गांगुली ने कहा कि, भारतीय टीम जीत के काफी करीब जाकर चूक गई लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा था और टीम इंडिया बाउंस करने का माद्दा रखती है। वो 3 टी20 मैचों की सीरीज में भले ही 1-0 से पिछड़ रही है लेकिन कमबैक कर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर सकती है।''
उन्होंने कहा, भारत ने अच्छी क्रिकेट खेली। खासकर बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन ने जिस तरह से मोर्चा संभाला उसकी भी तारीफ की जानी चाहिए और मैं उम्मीद करता हूं कि अगले दो मैचों में भी शिखर अपनी यही फॉर्म जारी रखेंगे। ये धवन की बेस्ट टी20 पारियों में एक है।''
रोहित के जाने के बाद नंबर तीन पर आए केएल राहुल फ्लॉप रहे। इसके बाद कप्तान कोहली भी कुछ नहीं कर सके। अक्सर कहा जाता है कि टीम कोहली पर ज्यादा निर्भर रहती है। हालांकि दादा का भी मानना है कि जब आपका टॉप ऑर्डर खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करे तो टीम उस पर निर्भर रहती है। दादा ने कहा, "टीम विराट पर निर्भर करती है। हालांकि आज कोहली का ऑफ डे था। वो टी20 बहुत समय से खेले नहीं है लेकिन जल्द ही फॉर्म में वापस आएंगे। इसके अलावा रोहित भी जब सेट होंगे तो भारत को मैच जिता के लाएंगे।''
पहले टी20 मैच में भारत एक बार को जीत के बेहद करीब था। लेकिन ऋषभ पंत की गलती से मैच गंवा बैठा। पंत के बारे में कहा जाता है कि वे अच्छा खेल रहे होते हैं कि तभी बीच में एक दो खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं। दादा ने पंत को लेकर कहा, "ऋषभ पंत आज ये मैच जिता सकता था। पंत और कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे। लेकिन जो शॉट उसने खेला वो शॉट कोई वैल्यू नहीं रखता है। पंत के पास काबिलियत है। वो सामने छक्का मार सकता है। मैं कहूंगा कि वो उसे इस्तेमाल करे। पंत को किसी को समझाना होगा। हालांकि पंत की फॉर्म खराब नहीं है। आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उसने शानदार अर्धशतक लगाया था। लेकिन उसे अपने शॉट सुधारने होंगे।" दादा ने तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि खलील को बताना होगा कि इस कंडीशन में आगे गेंद डालनी चाहिए। वहां अक्सर गेंदबाज बाउंस और पेस देखकर एक्साइटेड हो जाता है।''