Ind vs Aus : भारत के खिलाफ पहले डे-नाईट टेस्ट मैच से बाहर हुए डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर चोटिल होने के कारण पहले डे नाईट एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हलांकि वॉर्नर के दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की उम्मीद बरकरार है।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है। उनकी टीम के प्रमुख सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होने के कारण पहले डे नाईट एडिलेड टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। हलांकि वॉर्नर के दूसरे टेस्ट मैच में वापसी की उम्मीद बरकरार है।
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान उनके ग्रोइन में चोट लगी थी और जिसके कारण वो आखिरी वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गये थे। ऐसे में उनकी चोट के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जानकारी देते हुए कहा, "एडिलेड टेस्ट में वार्नर नहीं खेल पाएंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट तक पूरी फिटनेस हासिल कर लेंगे।''
वहीं वॉर्नर ने अपनी चोट के बारे में अपडेट देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया वेबसाइट में कहा, ''मैं काफी तेजी से अपनी फिटनेस हासिल कर रहा हूं। लेकिन पूरी तरह से फिट होने में अभी मुझे 10 दिन का वक्त लगेगा। अभी मैं सिडनी में ही रहूंगा और जल्द से जल्द अपनी फिटनेस हासिल करूंगा।''
IND v AUS, 3rd T20I : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने इन खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय
इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम में वॉर्नर की जगह युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोव्सकी को मिल सकती है। हलांकि उन्हें हाल ही में भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान हेलमेट पर कार्तिक त्यागी का बाउंसर लग गया था। जिससे 11 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे अभ्यास मैच में वह नहीं खेल सकेंगे। जिस पर ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा, "वार्नर फिट हो रहे हैं और यह हमारे लिए अच्छी बात भी है, पर मुझे वह सीरीज की शुरुआत से पहले तक पूरी तरह से फिट हो पाएंगे।''
कार्तिक त्यागी का बाउंसर लगने के कारण पुकोवस्की दूसरे अभ्यास मैच से बाहर
बता दें कि 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में पुकोव्सकी का खेलना तय माना जा रहा है चूंकि डेविड वॉर्नर चोट के कारण बाहर हैं। जबकि दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज के रूप में जोए बर्न्स नजर आ सकते हैं।