Ind vs Aus : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट पर छाए कोरोना के काले बादल, हो सकता है रद्द
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे सिडनी टेस्ट मैच को रद्द किया जा सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में कोरोना वायरस की लहर आई है। जिसके चलते रिपोर्ट आ रही है कि यहाँ पर खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच को रद्द किया जा सकता है। इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में कोरोना के संकट भरे बादल भी बने हुए हैं।
डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट में सिडनी के न्यू साउथ वेल्स के बारे में बताया गया है कि 7 से 11 जनवरी तक होने वाले सिडनी टेस्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारी फ़ौरन एक बैठक करके क्रिसमस तक उसे साउथ ऑस्ट्रेलिया में ट्रांसफर कर सकते हैं।
हालांकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड अभी भी मेजबान बना रह सकता है लेकिन जब टीम इंडिया अंतिम टेस्ट मैच के लिए क्वींसलैंड निकलेगी तो वहाँ पर बॉर्डर का मुद्दा भी बना रह सकता है।
गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पास तमाम स्टेडियम के विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट की मेजबानी करने वाले ब्रिसबेन का मैदान भी लगातार दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करने में सक्षम है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : विराट कोहली के लिए लकी और अनलकी रही 19 दिसंबर की तारीख, जुड़े दो अजीब संयोग
वहीं चैनल नाइन ने रिपोर्ट में कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के वेन्यु में बदलाव कर सकता है। जिसके चलते तीसरा टेस्ट मैच क्वींसलैंड और चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा सकता है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं मोहम्मद शमी
बता दें कि इससे पहले जब सिडनी में पिछले सप्ताह कोरोना के लहर कि खबर आई थी तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारीयों ने टेस्ट मैच को रद्द किये जाने या वेन्यु बदलने से साफ़ इनकार कर दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा था कि हम अपने चिकित्सा विशेषज्ञों के संपर्क में हैं। हमने अपने खिलाड़ियों को पूरे सत्र में बायो बबल में ही रखा है। हम हालात पर नजर रखे हुए हैं लेकिन कोई घबराहट नहीं है।
ये भी पढ़ें - इमरान ख्वाजा, वल्लीपुरम और नील बने आईसीसी के एसोसिएट डायरेक्टर