एडिलेड टेस्ट में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने चेतेश्वर पुजारा को अपने जाल में फंसाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में लायन ने यह 10वीं बार पुजारा को आउट किया है और वह इस फॉर्मेट में पुजारा को सबसे ज्यादा आउट करने वाले गेंदबाज हैं। पुजारा ने मैच के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा कि लायन ने पिछले 4-5 सालों में अपनी गेंदबाजी पर काम कर काफी सुधार किया है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : चेतेश्वर पुजारा ने बताया इन दो विकेटों के गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाया दबाव
पुजारा ने पहली इनिंग में 160 गेंदों का सामना किया, वह अर्धशतक डिजर्व करते थे, लेकिन 43 के निजी स्कोर पर लायन ने उन्हें आउट किया।
मैच के बाद पुजारा ने लायन के बारे में कहा "लायन ने पिछले 4-5 सालों में अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है। उसे गेंदबाजी करना पसंद है और वह जितने ओवर हो सके उतने ओवर फेंकना चाहता है। उसी लाइन और लेंथ काफी अच्छी है और मुझे लगता है कि उसने काफी सुधार किया है।"
ये भी पढ़ें - PCB ने की मोहम्मद आमिर के संन्यास की पुष्टि, उनके इस फैसले पर कही ये बात
पुजारा ने आगे कहा "वह कुछ ऐसा है जो उसे मदद करता है और वह चुनौती लेना पसंद करता है और वह अपनी गेंदबाजी का आनंद लेता है। लेकिन एक बल्लेबाज के रूप में, मुझे लगता है कि आप तैयार रहें और कोशिश करें और अधिक से अधिक रन बनाएं।"
मैच के पहले दिन पुजारा ने जहां 160 गेंदों का सामना किया वहीं कप्तान कोहली ने 74 रन बनाने के लिए 180 गेंदें ली। पुजारा का मानना है कि एडिलेड की विकेट सपाट नहीं है और बल्लेबाजों को पिच पर समय बिताना होगा।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS : 'हमारे लिए शर्म की बात है', विराट कोहली के रन आउट पर शेन वॉर्न ने दी अपनी प्रतिक्रिया
पुजारा ने कहा "जितना आप पिंक बॉल से खेलोगे उतना आप इसके आदि हो जाओगे, लेकिन मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों के लिए इसमें काफी कुछ है। जिस तरह वह गेंदबाजी कर रहे थे उसके अनुसार हमें पार्टनरशिप बनानी थी।"
उन्होंने कहा "मुझे नहीं लगता कि यह सपाट पिच है जहां आप शुरुआत से ही अपने शॉट खेलकर रन बना सकते हैं। यह ऐसी पिच है जहां बल्लेबाज को पर्याप्त समय देने की जरूरत है।"
Latest Cricket News