A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : सिडनी में पुजारा ने जड़ी शानदार फिफ्टी तो उनके नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

Ind vs Aus : सिडनी में पुजारा ने जड़ी शानदार फिफ्टी तो उनके नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतकीय पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के साथ पुजारा के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है।

Cheteshwar Pujara- India TV Hindi Image Source : GETTY Cheteshwar Pujara

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच जारी है। जिसके तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की और दिन के पहले सेशन में भारत के दो बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को चलता कर दिया है। हालंकि दूसरी तरफ टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अर्धशतकीय पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी जड़ने के साथ पुजारा के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है। 

दरअसल, पारी के 88वें ओवर में हेजलवुड की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर पुजारा ने इस सीरीज में पहली फिफ्टी जड़ी। इस दौरान उन्होंने 174 गेंदों का सामना किया। जिसके चलते ये फिफ्टी पुजारा के करियर की सबसे धीमें बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी बनी। इससे पहले उन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में जोहान्सबर्ग के मैदान पर 173 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी। 

वहीं बॉर्डर गवास्कर ट्राफी के इतिहास में खेलने वाले वर्तमान खिलाड़ियों की बात करें तो इस फिफ्टी के साथ पुजारा ने एक कीर्तिमान भी रच दिया है। पुजारा अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्राफी में 13 फिफ्टी के साथ स्मिथ और कोहली से आगे आ गए हैं। इस तरह पुजारा की ये फिफ्टी उनके लिए कुछ खट्टी तो कुछ मीठी साबित हुई।

बॉर्डर गवास्कर सीरीज में सबसे अधिक 50+ स्कोर वाले वर्तमान खिलाड़ी

13 - पुजारा *

12 - कोहली

11 - स्मिथ

 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : पुजारा को दिया गया नॉटआउट तो क्यों 'अपशब्द' बकने लगे टिम पेन, जानिए कारण

हालांकि फिफ्टी जड़ने के बाद पुजारा अगले ओवर में एक बार फिर कमिंस की गेंद का शिकार बने। जिसके चलते इस सीरीज में वो 4 बार कमिंस की गेंदों पर अपने घुटने टेंक चुके हैं। कमिंस ने उन्हें इस सीरीज में बुरे तरह परास्त करके रखा है। 

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus : चीते की रफ्तार के साथ हेजलवुड ने बुलेट थ्रो से विहारी को किया रन आउट, देखें Video

वहीं मैच की बात करें तो रवींद्र जडेजा (62-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर समेट दी। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने 131 रन बनाए। जबकि उसके बाद भारत की तरफ से पहली पारी में शुभमन गिल ने भी टेस्ट क्रिकेट करियर की पहली फिफ्टी जड़ी। 

Latest Cricket News