A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs AUS : भारतीय टीम के अनुशासित खेल से प्रभावित हैं ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

IND vs AUS : भारतीय टीम के अनुशासित खेल से प्रभावित हैं ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजों के लिये सीधी लाइन पर गेंद की और उसी अनुसार फील्डिंग सजाया, जिसके कारण उन्हें सफलता मिली है।

IND vs AUS, Australian cricket team, Justin Langer, Indian team, Ind vs Aus - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES  Justin Langer

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारतीय टीम ने अब तक विशेषकर गेंदबाजी विभाग में बेहद अनुशासित प्रदर्शन किया है और साथ ही विश्वास जताया कि उनकी टीम गुरुवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पूर्व बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करने में सफल रहेगी। लैंगर से मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कम स्कोर पर आउट होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसके कई कारण बताये जिनमें भारतीयों की सटीक और घातक गेंदबाजी प्रमुख है। 

लैंगर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘पिछली दो सीरीज में उनका सबसे मजबूत पक्ष अनुशासन रहा है। वे (भारतीय) बेहद अनुशासित रहे हैं। मुझे पिछले दो टेस्ट मैच अच्छे लगे क्योंकि इनमें गेंद और बल्ले के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। आपको अधिक मेहनत करनी होगी और इसी को टेस्ट क्रिकेट कहते हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें-  SA vs SL : करूणारत्ने के अर्धशतक के बावजूद साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका पर कसा शिकंजा

 

पूर्व सलामी बल्लेबाज लैंगर ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने उनके बल्लेबाजों के लिये सीधी लाइन पर गेंद की और उसी अनुसार फील्डिंग सजाया। उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी तक जिन विकेटों पर खेले उनमें सीम मूवमेंट था और थोड़ी स्विंग भी मिल रही थी। भारत ने हमारे कुछ बल्लेबाजों के लिये सीधी लाइन पर गेंद की और उसी के अनुरूप फील्डिंग लगाया। ’’ 

लैंगर ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की भी तारीफ की और कहा कि उनके खिलाफ तेजी से रन बनाना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘आप रवि अश्विन को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। कितने गेंदबाजों ने 380 टेस्ट विकेट लिये हैं। महान गेंदबाज वह होता है जिसके खिलाफ रन बनाना मुश्किल होता है तथा जसप्रीत बुमराह अभी ऐसा गेंदबाज है, अश्विन इस तरह का गेंदबाज हैं और हम इससे अच्छी तरह अवगत हैं। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हम किस तरह की क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं लेकिन श्रेय भारत को जाता है। उन्होंने सुनियोजित खेल दिखाया, अनुशासित गेंदबाजी की और जिन विकेटों पर हम खेले वे प्रतिस्पर्धी थे, इसलिए मैं अपने स्कोरिंग रेट को लेकर परेशान नहीं हूं। ’’ 

यह भी पढ़ें- PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विलियमसन

लैंगर ने कहा कि वे बल्लेबाजी की अपनी कमजोरियों को दूर करने पर काम कर रहे हैं और भारतीय स्पिनरों का सामना करने के लिये रणनीति बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें भारतीय स्पिनरों के खिलाफ अपनी रणनीति पर गौर करना होगा। अश्विन बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और पिछले सप्ताह और उसके बाद हमने कड़ी मेहनत की है। ’’ 

Latest Cricket News