भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने 74 रन की सर्वाधिक पारी खेली, वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने सबसे अधिक दो विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक ऋद्धिमान साहा 9 और आर अश्विन 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
चार मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला दूधिया रोशनी में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
ये भी पढ़ें - मोहम्मद आमिर ने किया क्रिकेट छोड़ने का ऐलान, कहा पीसीबी ने किया मानसिक तौर पर प्रताडित
मयंक अग्रवाल के साथ पारी का आगाज करने उतरे पृथ्वी शॉ स्टार्क की दूसरी गेंद पर ही बिना खाता खोले बोल्ड हो गए। इसके बाद मयंक अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा के साथ थोड़े रन जोड़े, लेकिन वह 19वें ओवर की पहली गेंद पैट कमिंस का शानदार गेंद पर 17 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए।
ये भी पढ़ें - VIDEO : अजिंक्य रहाणे की गलती की वजह से रन आउट हुए विराट कोहली, चूके अपने 71वें शतक से
इसके बाद पुजारा ने कप्तान कोहली के साथ 68 रन की साझेदारी की इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने 189 गेंदों का सामना किया। पुजारा 50वें ओवर की चौथी गेंद पर नाथन लायन का शिकार बने। उन्होंने 160 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने 71वें शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 77वें ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे ने उन्हें रन आउट करा दिया। इसके बाद रहाणे 42 के निजी स्कोर पर स्टार्क का शिकार बने, वहीं हनुमा विहारी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
IND vs AUS : एडिलेड में विव रिचर्ड्स के बाद ऐसा कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने दो और पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और नाथन लायन ने एक-एक विकेट लिया।
Latest Cricket News