Hindi Newsखेलक्रिकेटIND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने बताया इस गेंदबाज को कम आंक कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने की बड़ी गलती
IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने बताया इस गेंदबाज को कम आंक कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने की बड़ी गलती
पोंटिंग ने कहा, ‘‘अश्विन के खिलाफ हमारे बल्लेबाज जरूरत से ज्यादा आक्रामक दिख रहे थे। उन्होंने अश्विन को कम कर के आंका लेकिन अश्विन ने दिखा दिया कि वह कितने शानदार है।’’
एडिलेड। पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को कम करके आंका और इस गेंदबाज के खिलाफ उनके आक्रामक रवैये के कारण पहली पारी में टीम की बल्लेबाजी बिखर गयी।
इस 34 साल के गेंदबाज ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए चार विकेट झटके, जिसमें दिग्गज स्टीव स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाना भी शामिल था। इस दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन पर ऑल आउट हो गयी।
पोंटिंग ने चैनल 7 (सेवन) से कहा, ‘‘अश्विन के खिलाफ हमारे बल्लेबाज जरूरत से ज्यादा आक्रामक दिख रहे थे। उन्होंने अश्विन को कम कर के आंका लेकिन अश्विन ने दिखा दिया कि वह कितने शानदार है।’’
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रहते हुए अश्विन के साथ काम करने वाले इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा,‘‘वे अश्विन के खिलाफ रन बनाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यह उलटा पड़ गया।’’