A
Hindi News खेल क्रिकेट Ind vs Aus : टॉस के इन आंकड़ों के साथ मेलबर्न में मजबूत है ऑस्ट्रेलिया, भारत के सामने बड़ी चुनौती

Ind vs Aus : टॉस के इन आंकड़ों के साथ मेलबर्न में मजबूत है ऑस्ट्रेलिया, भारत के सामने बड़ी चुनौती

12 साल पहले 2008-09 सीजन में दक्षिण अफ्रीका ने एमसीजी में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया था। जहां तक भारत की बात करें तो भारत ने 2010 में कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ टॉस पहले फील्डिंग करते हए कोई अवे टेस्ट मैच जीता था।

Ind vs Aus, Australia, Sports, cricket, India vs Australia- India TV Hindi Image Source : BCCI India vs Australia, Toss 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के साथ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यह वह मैदान है, जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए दोनों देशों के बीच खेले जा रहे इस 100वें टेस्ट मैच में टॉस जीतने का मतलब मैच की पहली गेंद फेंके जाने से पहले आधी बाजी जीतने जैसा है। 

इसका कारण यह है कि चार मैचों की मौजूदा सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है। वह एडिलेड में एक विशाल जीत के साथ मेलबर्न पहुंची है। उस डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 36 रनों पर समेटने के बाद 8 विकेट से जीत हासिल की थी। साथ ही यह भी देखना जरूरी है कि भारत के पास उसके नियमित कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें-  MS Dhoni के रिटायरमेंट से लेकर विंडीज-इंग्लैंड के साहसी कदम तक कोरोना काल में ऐसे बीता साल 2020

अब देखने वाली बात यह है कि कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारतीय टीम सीरीज में वापसी कर पाती है या नहीं। हालांकि आंकड़ों पर नजर डालें तो यह मुश्किल नजर आता है क्योंकि एमसीजी में टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल रहा है।

12 साल पहले 2008-09 सीजन में दक्षिण अफ्रीका ने एमसीजी में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया था। जहां तक भारत की बात करें तो भारत ने 2010 में कोलम्बो में श्रीलंका के खिलाफ टॉस पहले फील्डिंग करते हए कोई अवे टेस्ट मैच जीता था।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां टेस्ट मैच खेल रहा है भारत, पहली बार इस टीम के विरुद्ध किया था ऐसा

वैसे 2018-19 सीजन में भारत मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को हरा चुका है और इसी बात से प्रेरित होकर भारतीय गेंदबाजों ने लंच ब्रेक तक 65 रनों के कुल योग पर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के तीन विकेट झटक लिए हैं।

जोए बर्न्‍स (0), मैथ्यू वेड (30) और स्टीव स्मिथ (0) पवेलियन लौट चुके हैं। रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए हैं जबकि एक सफलता जसप्रीत बुमराह को मिली है।

 

Latest Cricket News