IND vs AUS : पहले टी20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस गेंदबाज को किया टीम में शामिल
ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने आगामी दो टी20 मैचों के लिए टीम में ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन को जगह दी है।
भारत के खिलाफ पहला टी20 मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टी20 टीम में एक बदलाव किया है। ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने आगामी दो मैचों के लिए टीम में ऑफ स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन को जगह दी है। जबकि कैमरून ग्रीन को इंडिया ए के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अभ्यास करने को भेज दिया गया। जाहिर है कि इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच तीन दिवसीय अभ्यास मैच रविवार ( 6 दिसंबर ) से खेला जाएगा।
इस तरह नाथन लियोन का अचानक से टी20 टीम में शामिल होना थोडा चौंकाने वाला भी है। क्योंकि उन्हें टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है और उन्होंने अभी तक सिर्फ 2 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं। पिछला टी20 अंतराष्ट्रीय मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2018 में खेला था।
टीम में नहीं था कोई ऑफ स्पिनर
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में पहले से ही लेग स्पिनर एडम जैम्पा और माइकल स्वीप्सन शामिल हैं। जबकि अब ऑफ स्पिन गेंदबाज के रूप में नाथन लियोन को भी शामिल कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम खिलाडियों की चोटों से भी ख़ासा परेशान है। जहां एक तरफ हाल ही में डेविड वॉर्नर वनडे सीरीज में चोटिल होने के कारण बाहर चल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कप्तान आरोन फिंच को भी पहले टी20 मैच के दौरान हल्की चोट आई थी। जिसका स्कैन हुआ है और नतीजा आना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें - खिलाड़ी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड के बीच मैच हुआ स्थगित
तीन खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल
जबकि टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्पिन गेंदबाज एश्टन एगर ( पिंडली को चोट ), डेविड वॉर्नर ( ग्रोइन इंजरी ), मार्कस स्टोयनिस ( साइड इंजरी ) और पैट कमिंस ( रेस्ट करने ) जैसे खिलाड़ी बाहर हैं। ऐसे में लियोन के अन्य फॉर्मेट में काफी क्रिकेट खेलने का अनुभव ऑस्ट्रेलिया की जरूर मदद कर सकता है।
ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने छोड़ा डार्सी शॉट का कैच तो फैन्स को आई 'लगान' फिल्म की याद, देखें मजेदार ट्वीट्स
बता दें कि मैच में टीम इंडिया ने पहले रविन्द्र जडेजा के नाबाद 44 रनों की बदौतल ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 162 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 150 रन ही बना पाई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल और टी. नटारजन ने तीन-तीन विकेट लिए। जबकि तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। जिसका दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें - AUS vs IND 1st T20I : चोटिल जडेजा के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए चहल